
बदलते परिदृश्य में UPSC: नवीन प्रवृत्तियाँ और चुनौतियाँ विषय पर बगरू में सेमिनार का आयोजन
UPSC पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. अग्रवाल सहित कई विशेषज्ञों ने छात्रों को किया मार्गदर्शित
गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन और एमजी इंग्लिश स्कूल का ‘अभियान-40 (IAS)’ कार्यक्रम सराहनीय
हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए आशाजनक भविष्य की चर्चा, गुणवत्तापूर्ण कंटेंट निर्माण पर जोर
जयपुर,(dusrikhabar.com)। यूपीएससी परीक्षा में तेजी से बदलते ट्रेंड्स और उम्मीदवारों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए “बदलते परिदृश्य में UPSC: नवीन प्रवृत्तियाँ एवं चुनौतियाँ” विषय पर सोमवार को एमजी इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल, बगरू, जगपुर में एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। यह आयोजन गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन (GBRDF), नई दिल्ली के सहयोग से हुआ।
read also:‘The Roller Coaster Ride Of A Life’ पुस्तक पर गोलमेज संवाद
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि UPSC के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. अग्रवाल रहे। उनके साथ मंच पर IRS अधिकारी अंकित आनंद (UPSC 2024 बैच), असिस्टेंट कमिश्नर मोना शर्मा (GST, राजस्थान), प्रो. के. तनवीर सर (दिल्ली विश्वविद्यालय), GBRDF के निदेशक विलास कुमार, बगरू SHO मोतीलाल शर्मा, और स्कूल निदेशक मनीष गुप्ता सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
भाषा माध्यम नहीं, समग्र दृष्टिकोण है सफलता की कुंजी – प्रो. डी.पी. अग्रवाल
सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रो. डी.पी. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि UPSC परीक्षा में भाषा कोई बाधा नहीं, बल्कि अभ्यर्थियों की समग्र सोच, सामाजिक समझ और सटीक प्रस्तुति अधिक मायने रखती है। उन्होंने हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण पठन सामग्री के विकास की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में हिंदी भाषी विद्यार्थी UPSC में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज करेंगे।
‘अभियान-40 (IAS)’ : ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर
इस आयोजन की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण झलक रही ‘अभियान-40 (IAS)’, जो गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा संचालित एक नि:शुल्क IAS कोचिंग पहल है।
इसके निदेशक विलास कुमार ने जानकारी दी कि यह पहल अब दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और बिहार में 5 शाखाओं के साथ सक्रिय है।
अब तक इस कार्यक्रम से 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। साथ ही, निःशुल्क छात्रावास, शिक्षा, मानवाधिकार, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में भी संस्था सक्रिय रूप से काम कर रही है।
प्रेरणा और मार्गदर्शन का केंद्र बना बगरू
सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ना केवल UPSC परीक्षा की वर्तमान प्रवृत्तियों की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें प्रेरित और मार्गदर्शित भी किया गया कि वे आने वाले वर्षों की चुनौतियों से कैसे निपट सकते हैं। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने युवाओं को दृढ़ इच्छाशक्ति, संवेदनशील दृष्टिकोण, और ईमानदारी से लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया।
बगरू में आयोजित UPSC सेमिनार ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा और संभावनाएं प्रचुर हैं — आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधनों से जोड़ने की। ‘अभियान-40 (IAS)’ जैसे कार्यक्रम और विशेषज्ञों की भागीदारी युवाओं को सशक्त और सजग प्रशासनिक नेतृत्व में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
—————————————–
UPSC New Trends Seminar 2025, Abhiyan-40 IAS Initiative, Role of Hindi medium in UPSC,UPSC latest trends seminar Jaipur,UPSC 2025 challenges and preparation,D.P. Agrawal UPSC chairman speech,Ankit Anand IRS officer guidance,Abhiyan-40 IAS initiative,Free IAS coaching Jaipur,Hindi medium UPSC success,MG English International School event,Gautam Buddha Gramin Vikas Foundation,UPSC civil services new pattern 2025,UPSC seminar for students,UPSC exam preparation Hindi,Jaipur UPSC coaching and support