स्थानीय संस्कृति, पर्यावरण और समुदाय को समर्पित इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स सम्पन्न…!

स्थानीय संस्कृति, पर्यावरण और समुदाय को समर्पित इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स सम्पन्न…!

जयपुर में इंडियन रिस्पॉन्सिबल ट्यूरिज्म स्टेट अवार्ड्स का भव्य आयोजन

स्थानीय संस्कृति, पर्यावरण और समुदाय को समर्पित सतत पर्यटन के लिए प्रयासों को मिला सम्मान

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं आयोजन की मुख्य अतिथि

राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य पर्यटन पुरस्कार (State Tourism Awards) की शुरुआत करेगी: दिया कुमारी

पर्यटन प्रमुख सचिव राजेश यादव एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स – राजस्थान चैप्टर के तीसरे संस्करण ने राज्य में सतत, जिम्मेदार और सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। आउटलुक रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इनिशिएटिव और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस भव्य समारोह में सतत यात्रा से जुड़े उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों को सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि”पर्यटन ऐसा होना चाहिए जो समुदायों की भागीदारी और पर्यावरण के सम्मान पर आधारित हो। यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक नई सोच का प्रतीक हैं – जो राजस्थान को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिला सकते हैं।”  उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य पर्यटन पुरस्कार (State Tourism Awards) की शुरुआत करेगी, जिसमें पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों, संगठनों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि “राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा नई पहल की जा रही है। अब समय आ गया है कि हम न केवल पर्यटन की मात्रा पर, बल्कि उसकी गुणवत्ता और ज़िम्मेदारी पर भी ध्यान दें।”

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि टूरिज्म पॉलिसी, टूरिज्म यूनिट पॉलिसी और फिल्म पॉलिसी की तर्ज पर अब राजस्थान में रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म पॉलिसी बनाने की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस नीति का उद्देश्य राज्य में सतत, सामुदायिक और पर्यावरणीय दृष्टि से जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि राजस्थान न केवल लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य बने, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में पहचाना जाए जो पर्यावरण और संस्कृति की रक्षा करते हुए पर्यटकों को अद्वितीय अनुभव दे।”

read also:12 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यफल: जानें तिथि, नक्षत्र, राहुकाल और अपना दैनिक अंकज्योतिष फल

आउटलुक अवॉर्डस समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, पर्यटन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार एवं अन्य अतिथि। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में, राजस्थान ने 23 करोड़ से ज़्यादा घरेलू यात्रियों और 21 लाख विदेशी पर्यटकों का राजस्थान आगमन हुआ। जिससे राजस्थान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या के हिसाब से भारत में पाँचवाँ सबसे अधिक पर्यटकों द्वारा भ्रमण किया जाने वाला राज्य बन गया है।

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश कुमार यादव और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार।

सम्मान समारोह की गरिमा

समारोह की अध्यक्षता पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, पुरातत्व एवं आरटीडीसी अध्यक्ष राजेश कुमार यादव (आईएएस) और पर्यटन आयुक्त एवं आरटीडीसी एमडी रुक्मणि रियार (आईएएस) ने की।

read also:सावन के पहले दिन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शिव अभिषेक, मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

प्रमुख सचिव, पर्यटन, राजेश यादव

प्रमुख सचिव राजेश यादव ने कहा, “राजस्थान एक प्रमुख गंतव्य है, जहां पर्यटक सिर्फ यात्रा नहीं करते, वे यहां की आत्मा को अनुभव करते हैं। यह हमारी पर्यटन नीति की दिशा है।” उन्होंने कहा कि  यह आयोजन प्रदेश की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की दिशा में एक अहम कदम है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए हमेशा से एक महत्वपूर्ण गंतव्य रहा है। अब पर्यटक केवल हैरिटेज साइट्स ही नहीं, बल्कि अनुभवात्मक और कम ज्ञात पर्यटन स्थलों को भी देखने में रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में इस अवार्ड की थीम, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्राथमिकताओं से पूरी तरह मेल खाती है। पर्यटन सचिव राजेश यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और पर्यटन विभाग पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ खड़े हैं, ताकि राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर शीर्ष स्थान दिलाया जा सके।

IAS Rukmani Riyar

पर्यटन आयुक्त, रुक्मणि रियार

आयुक्त पर्यटन रूक्मिणि रियार ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान अब केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित नहीं, बल्कि जिम्मेदार और सतत पर्यटन का प्रेरक उदाहरण बन चुका है।

उन्होंने कहा कि यह मंच न सिर्फ स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यटन के माध्यम से सतत विकास की दिशा में एक ठोस और प्रभावशाली कदम भी है।

पोस्टकार्ड होटल के संस्थापक कपिल चोपड़ा ने कहा कि भारत को एक मजबूत वैश्विक पर्यटन ब्रांड के रूप में उभरने के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल ट्रैवल की आवश्यकता है, जहां लग्ज़री और स्थिरता साथ-साथ चलें।

आउटलुक ग्रुप के सीईओ इंद्रनील रॉय ने कहा, “जिम्मेदार पर्यटन एक आंदोलन है, जिसे केवल तब बल मिलेगा जब हम अपने अब तक के प्रयासों की ईमानदारी से समीक्षा करें और आगे की दिशा तय करें।”

अवॉर्ड समारोह के बारे में

आपको बता दें कि साल 2022 में राजस्थान इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुड़ने वाला देश का पहला राज्य बना था। तीन वर्षों बाद भी राजस्थान ने जिम्मेदार पर्यटन की दिशा में अपने नेतृत्व को और भी मज़बूती से स्थापित किया है। कार्यक्रम में 100 से अधिक जिम्मेदार पर्यटन से जुड़े लोगों की भागीदारी रही, जिनमें होमस्टे मालिक, हेरिटेज होटल संचालक, स्थानीय उद्यमी और सांस्कृतिक संरक्षक शामिल थे। सभी का उद्देश्य एक ही था – पर्यटकों को ऐसा अनुभव देना जो राज्य की हवेलियों, किलों, जंगलों, झीलों और पारंपरिक विरासत से गहराई से जुड़ा हो।

read also:

अतिरिक्त निदेशक,पर्यटन- आनंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक-पुनीता सिंह एवं अन्य पर्यटन विभाग के अधिकारी और अतिथि।

प्रमुख प्रेरणादायी उदाहरण

  • “म्हारो खेत” (राजनुश अग्रवाल) – जोधपुर के पास स्थित 40 एकड़ का केमिकल-फ्री फार्मस्टे, जहां फार्म टू टेबल डाइनिंग, क्लाइमेट स्मार्ट खेती और महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा मिलता है।

  • “पद्मिनी हवेली” (पार्वती व सुधीर सुखवाल) – 18वीं सदी की चित्रकारी को सहेजते हुए स्थानीय युवाओं को पारंपरिक कला में प्रशिक्षित कर आजीविका सृजित कर रहे हैं।

  • “कैमल कैरिस्मा” (हनवंत सिंह राठौड़) – ऊंट आधारित पर्यटन और रायका समुदाय के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना।

  • “जोशी कला मंदिर” (प्रकाश जोशी) – फड़ पेंटिंग की पारंपरिक कला को जीवंत रखते हुए आगंतुकों को वर्कशॉप के माध्यम से जोड़ना।

Historian Dr. Reema Hooja, hotel director Tarun Bansal, chef and author Dr. Saurabh, and moderator Sonali Chatterjee

इतिहासकार डॉ. रीमा हूजा, होटल निदेशक तरुण बंसल, शेफ और लेखक डॉ. सौरभ, और मॉडरेटर सोनाली चटर्जी

विचारशील पैनल चर्चा – “क्युरेटिंग कल्चर”

इस पैनल में इतिहासकार डॉ. रीमा हूजा, होटल निदेशक तरुण बंसल, शेफ और लेखक डॉ. सौरभ, और मॉडरेटर सोनाली चटर्जी ने स्थानीय संस्कृति को केंद्र में रखकर अनुभव आधारित पर्यटन की आवश्यकता पर चर्चा की।

All the winners of the Outlook Indian Responsible Tourism State Awards

आउटलुक इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स के सभी विजेता

2025 के विजेता

ओवरऑल विनर:

  • रोहतगढ़

read also:पर्यटन सचिव राजेश यादव की सख्त हिदायत, अधिकारियों से मांगा कार्य का विस्तृत लेखा-जोखा…!

सस्टेनेबल लीडरशिप – होमस्टे:

  • धन्ना राम की ढाणी (गोल्ड)

  • वीवर्स होमस्टे (सिल्वर)

  • ऑरा B&B हवेली (वन टू वॉच)

सस्टेनेबल लीडरशिप – स्मॉल होटल्स:

  • चंदेलाओ गढ़ (गोल्ड)

  • रेडिसन ब्लू कुम्भलगढ़ (सिल्वर)

  • शुभद्रा ईकोलॉज / सेरेनिटी फार्मस्टे (वन टू वॉच)

सस्टेनेबल लीडरशिप – होटल्स:

  • चौखी ढाणी, उत्सव कैंप सरिस्का (गोल्ड)

  • रॉयल हेरिटेज हवेली (सिल्वर)

  • अनोपुरा, जयपुर (वन टू वॉच)

ग्रासरूट्स हीरोज:

  • डॉ. जितेंद्र सोलंकी (गोल्ड)

  • अमन सिंह (सिल्वर)

  • गोपाल सैनी (वन टू वॉच)

हेरिटेज कंजर्वेशन:

  • शाहपुरा हवेली (गोल्ड)

  • रोहतगढ़ (सिल्वर)

  • नाचना हवेली (वन टू वॉच)

फूड एक्सपीरियंस:

  • रोहतगढ़ (गोल्ड)

  • पॉपी बाय रॉयल रिपास्ट (सिल्वर)

  • मिलेट्स ऑफ मेवाड़ (वन टू वॉच)

कल्चरल एंबेसडर:

  • सवाई खान मंगणियार (गोल्ड)

  • राजकी सपेड़ा (सिल्वर)

  • जाकिर खान (वन टू वॉच)

ट्रैवल एंटरप्राइजेस:

  • बैसा एडवेंचर्स (गोल्ड)

  • एमटीबी जयपुर (सिल्वर)

  • टू रूट्स एक्सप्लोरर्स (वन टू वॉच)

read also:CMA फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित: जयपुर सेंटर का 75.39% रिजल्ट, भूमिका रामचंदानी टॉपर

चोखी ढाणी’ को मिला भारतीय जिम्मेदार पर्यटन पुरस्कार 2025 में गोल्ड अवार्ड

सतत नेतृत्व श्रेणी में होटल्स कैटेगरी में अव्वल, पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण के प्रयासों को मिला सम्मान 

चोखी ढाणी निदेशक मेहुल वासवानी आउटलुक इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स

चोखी ढाणी निदेशक मेहुल वासवानी

राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और आतिथ्य की पहचान चोखी ढाणी रिसॉर्ट को भारतीय जिम्मेदार पर्यटन राज्य पुरस्कार – राजस्थान 2025 में “सस्टेनेबल लीडरशिप: होटल्स” श्रेणी में गोल्ड अवार्ड से नवाज़ा गया। यह पुरस्कार राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आउटलुक द्वारा जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। चोखी ढाणी रिज़ॉर्ट की ओर से आतिथ्य निदेशक मेहुल वासवानी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रहण किया। आपको बता दें कि चोखी ढाणी को यह पुरस्कार उनके द्वारा अपनाई गई स्थायी संचालन नीतियों, स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने, पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने, तथा स्थानीय समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए दिया गया।

Hotel Shahpura Haveli receives Outlook Indian Responsible Tourism State Award

होटल शाहपुरा हवेली को आउटलुक इंडियन रिस्पॉन्सिबल ट्यूरिज्म स्टेट अवॉर्ड

होटल शाहपुरा हवेली को गोल्ड अवॉर्ड

शाहपुरा हवेली को मिला आउटलुक इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स 2025 , गोल्ड मेडल से नवाजा गया अधिराज शाहपुरा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। शाहपुरा हवेली को विरासत संरक्षण की प्रतिष्ठित श्रेणी में निरन्तर व मजबूत लीडरशिप बनाए रखने के लिए गोल्ड मे​डल देकर अवार्ड से नवाजा गया।

कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि राजस्थान में आने वाले हर पर्यटक की यात्रा उनके लिए यहां के लोग सुखद अनुभव बनाएंगे। पर्यावरण की रक्षा करेंगे और सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com