
राजस्थान में रैलियों की जबरदस्त चर्चा…
राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस-AAP की ताबड़तोड़ रैलियां
राजस्थान में 25 नवम्बर को 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव
पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान की सभाएं
जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में अब चुनावों में चार दिन शेष हैं। राजस्थान में 25नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद एक बार फिर राजस्थान में 200 में से199 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, आरएलपी, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी भी लोगों को आकर्षित करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप पर बादशाहत …
प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर जहां कांग्रेस की ओर से सोनिया,प्रियंका और राहुल गांधी सहित मल्लिकार्जुन खड़गे रैलियां कर रहे हैं वहीं भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं। इधर आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान भी रैलियां कर रहे हैं। आज सोमवार को 8 बड़े नेताओं ने राजस्थान में 11जनसभाओं में भाषण दिया।
पाली-पीलीबंगा पीएम की दहाड़

पाली में पीएम की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाली में चुनावी जनसभा में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर दलितों और महिलाओं को लेकर अपमानजनक बयानबाजी पर प्रदेश की सरकार को कोसा।
यह भी पढ़ें:कायस्थ कल्याण बोर्ड बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार
पीएम ने पाली की नजसभा में कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन बना दिया है।
नशा तस्करों को ऐसी सजा की कांप जाएंगे

पीलीबंगा में मोदी की चुनावी जनसभा
पीलीबंगा में अन्य जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। यहां के मुख्यमंत्री सर्टिफिकेट देते हैं कि वे फर्जी शिकायत दर्ज करवाती हैं।
मोदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशे की तस्करी को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही तस्करों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग देखकर कांप जाएंगे।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में चुनाव सम्पन्न, नक्सली हमले में जवान शहीद
पीएम बोले केंद्र की भाजपा सरकार ने आपके मोबाइल का बिल भी कम कर दिया है। डेटा की लिमिट भी 2014 के मुकाबले काफी बढ़ा दी है।
योगी ने कहा कांग्रेस नहीं मानती राम-कृष्ण को
भाजपा की ओर से दौसा के लालसोट में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे राम-कृष्ण हुए ही नहीं, यानि सबसे पहले धरती पर कांग्रेसी पैदा हुए थे। इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेसी हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करते थे।
यह भी पढ़ें:MP में पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, 76% से अधिक वोटिंग
रामनवमी पर कर्फ्यू को लेकर भी योगी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राम-कृष्ण को नहीं मानते। लेकिन गांधी जी ने भी अंतिम समय हे राम कहा था।
केकड़ी में प्रियंका बोलीं भाजपा करती धर्म-जाति की राजनीतिक
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में प्रियंका गांधी ने सोमवार को केकड़ी में जनसभा करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया। प्रियंका ने कहा कि एमपी में 18 वर्षों से भाजपा की सरकार है लेकिन अब भी मंच पर खड़े होते ही धर्म-जाति के नाम पर वोट क्यों मांगते हैं।
यह भी पढ़ें:सांगानेर में विकास को लगेंगे पंख: पुष्पेंद्र भारद्वाज
सरकार ने काम किया है तो उस पर वोट मांगों। गहलोत जी ने प्रदेश में अपने कार्यकाल में तीन में से दो लाख रोजगार उपलब्ध करवाए हैं। वहीं प्रियंका ने भीलवाड़ा के जहाजपुर में रैलियां करते हुए कहा दिवाली पर घर की सफाई होती है वैसे ही चुनावों में भी सफाई जरूरी है।
खड़गे ने मोदी को बताया झूठों का सरदार
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को गरीब बताते हैं। वो केवल लोगों से सिम्पैथी लेने के लिए है। रेलवे स्टेशन पर अपने चाय बेचने की बात करते हैं। लेकिन चुनावी समय में लोगों को बांटने के लिए धर्म-जाति की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें:तीसरे दिन तक घर से 43,411 मतदान हुए
खड़गे ने अपनी दूसरी जनसभा हनुमानगढ़ में की उन्होंने मोदी को किसानों की आय दोगुनी करने का सवाल पूछा। खड़गे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया। न विदेशों में जमा कालाधन लेकर आए न किसानों के खाते में 15लाख रुपए डाले। मोदी ने 20 करोड़ तो छोड़ 2 करोड़ रोजगार भी नहीं दिए।
