होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जून 2025 में 4.29 लाख दो पहिया बेचे…

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जून 2025 में 4.29 लाख दो पहिया बेचे…

भारतीय टू-व्हीलर बाजार में HMSI ने दर्ज किया शानदार रिकॉर्ड 

जून 2025 में 4.29 लाख यूनिट्स की बिक्री की दर्ज

अप्रैल से जून की तिमाही में 13,75,120 यूनिट्स की सेल 

विजय श्रीवास्तव,

गुरुग्राम, (dusrikhabar.com)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जून 2025 के बिक्री आँकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 4,29,147 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 3,88,812 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 40,335 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान HMSI की कुल बिक्री 13,75,120 यूनिट्स रही, जिसमें 12,28,961 यूनिट्स घरेलू स्तर पर और 1,46,159 यूनिट्स का निर्यात किया गया।

read also:कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्यांक?

HMSI ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए अभियान 

HMSI ने देशभर में सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जून 2025 में 12 शहरों – जामनगर (गुजरात), सतना (मध्य प्रदेश), कोटा (राजस्थान), संगमनेर और रत्नागिरी (महाराष्ट्र), कन्याकुमारी (तमिलनाडु), गोकर्ण (कर्नाटक), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), भवानीपटना (ओडिशा), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) और गुरुग्राम (हरियाणा) में विशेष अभियान चलाए।

  • भुवनेश्वर के ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क (TTP) की 11वीं वर्षगांठ और तिरुचिरापल्ली में 6वीं वर्षगांठ मनाई गई।

  • दिल्ली के ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को रोड सेफ्टी, साइकलिंग प्रैक्टिस और सेफ राइडिंग की ट्रेनिंग दी गई।

read also:शाहरुख खान होंगे ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स श्रीलंका’ के भव्य उद्घाटन के खास मेहमान

CSR और पर्यावरण सप्ताह 2025 के तहत 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से शुरू होकर, HMSI ने देशभर में पर्यावरण सप्ताह 2025 मनाया। कंपनी के डीलरशिप और सर्विस आउटलेट्स ने स्थानीय ग्राहकों और समुदाय के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम और डीलरशिप पर आने वाले ग्राहकों को पौधों का वितरण किया गया। 

होंडा इंडिया फाउंडेशन ने गुरुग्राम स्थित होंडा सामाजिक विकास केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया। इस अवसर पर आस-पास के गांवों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और योग सत्र में शामिल होकर स्वास्थ्य, मानसिक शांति और सामूहिक कल्याण को अपनाया।

read also:MP के 90 डिग्री ब्रिज के बाद बिहार की 100 करोड़ की सड़क चर्चा में, NH-22 पर गजब कंस्ट्रक्शन

HMSI ने उत्पाद और ईवी क्षेत्र में विस्तार करते हुए XL750 Transalp को भारत में ₹10,99,990 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) की कीमत पर लॉन्च कियाकंपनी ने बेंगलुरु के मंत्री स्क्वायर मॉल में अपना पहला EV कॉन्सेप्ट स्टोर भी शुरू किया, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही, कंपनी ने ACTIVA e: के लिए नया BaaS Lite प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक मात्र ₹678 प्रति माह पर बैटरी सब्सक्रिप्शन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

read also:इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: जुलाई में 4 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

मोटरस्पोर्ट्स में प्रदर्शन

जून 2025 में MotoGP के रोमांचक रेस इवेंट्स स्पेन (अरागॉन), इटली और नीदरलैंड्स में आयोजित हुए। इसके अलावा, IDEMITSU होंडा इंडिया टैलेंट कप CB300F के पहले राउंड में चेन्नई में हुए मुकाबलों में होंडा रेसिंग इंडिया के युवा राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com