ममता बढ़ाना चाहती अपना कद !, राज्य से निकलकर अब नेशनल लीडर बनना दीदी की आकांक्षा, कांग्रेस के अलावा अब ममता ही रखती हैं मोदी से लोहा लेने का माद्दा, प्रधानमंत्री मोदी से बंगाल के बाद दिल्ली में टक्कर लेने का माद्दा, इधर वैसे भी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने नहीं आजमाना चाहता कोई अपना भाग्य, तो क्या अब ममता बनर्जी को दिल्ली में विपक्षियों का मिलेगा सहयोग ?, क्या अगले चुनाव में बंगाल छोड़ राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाएंगी ममता ?
CATEGORIES Breaking News