तीसरे दिन तक घर से 43,411 मतदान हुए

तीसरे दिन तक घर से 43,411 मतदान हुए

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग का तीसरा दिन

अब तक 43411 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर ही मतदान

चुनाव आयोग की पहल पर मतदाता जता रहे खुशी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुयी होम वोटिंग में अब तक प्रदेश भर में 43,411 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

यह भी पढ़ें:विधायक मेवाराम जैन की ED में शिकायत दर्ज…!

तीसरे दिन भी घर से हजारों मतदाताओं ने किया मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दो दिन में 20,479 बुजुर्ग तथा 5501 दिव्यांग एवं गुरुवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:लाल डायरी के पन्नों ने फिर फैलाई सनसनी…!

ऐसे मतदाता जो होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित थे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं। 

प्रवीण गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण 

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

गुप्ता ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजिनीयरों को ईवीएम मशीनों की मैपिंग, सीलिंग और सिक्वेंसिंग और सिंबल लोडिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां पदस्थापित सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से मॉक पोलिंग के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली और प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए यहां उपस्थित इंजिनीयरों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com