
“कांटा लगा” फेम शेफाली जरीवाला का निधन या हत्या? क्या है पूरी कहानी…!
42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट बना शैफाली जरीवाला की मौत की वजह
मुंबई के ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह में शनिवार शाम हुआ अंतिम संस्कार
जरीवाला की मौत पर पुलिस कर रही हत्या के एंगल से भी छानबीन
शेफाली के पति पराग और कुछ अन्य लोगों से पुलिस ने लिए बयान
विजय श्रीवास्तव। मुंबई, (dusrikhabar.com)। कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात को निधन हो गया। उनके पति प्रयाग उन्हें अपने कुछ जानकारों के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साल 2002 में मशहूर पॉप सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। यह खबर मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों के लिए एक गहरा सदमा बनकर सामने आई है। (“Kaanta Laga” fame Shefali Jariwala died or was she murdered? What is the whole story…!)
read also:इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर पत्नी सहित फ्लैट में फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका…!
जानकार सूत्रों की मानें तो जरीवालाल को 27 जून की रात अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वो बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित किया गया
सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग लेकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की कि शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया था। शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। वहां परिवार, करीबी दोस्त और उनके फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद रहे। (Cardiac arrest Parag Tyagi)
read also:कोलकाता में कॉलेज में छात्रा संग दो छात्रों और एक पूर्व छात्रनेता ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार…
पोस्टमॉर्टम दो बार, पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है। अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें उनके पति पराग त्यागी का बयान भी शामिल है। शेफाली के घर पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए। उनके कुक और मेड से भी पूछताछ की गई है।
सूत्रों का कहना है कि शेफाली का दो बार पोस्टमॉर्टम किया गया है, ताकि मौत की वजह को लेकर किसी प्रकार की शंका न रहे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस हर मामले में अतिरिक्त सावधानी बरत रही है, और इस मामले में भी कोई चूक नहीं करना चाहती।
read also:“गंगाः एक दिव्य स्वरूप” पुस्तक का पंडित विजय शंकर मेहता ने किया विमोचन..

शैफाली जरीवाला का निधन अंतिम संस्कार पहुंचीं सिंगर सुनिधि चौहान, फिल्म इंडस्ट्री के लोग।
अंतिम संस्कार में जुटे प्रशंसक और सितारे
शनिवार देर शाम शेफाली का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह में किया गया। इस मौके पर उनके पति पराग त्यागी सहित परिवार के अन्य सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में गायक सुनिधि चौहान और सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा हिंदुस्तानी भाऊ भी पहुंचे। शेफाली की अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई प्रशंसक भी मौजूद थे। (Oshiwala crematorium)
read also:स्पेस में गए शुभांशु शुक्ला को पीएम मोदी ने दिया होमवर्क, बोले- इन 3 कामों में चाहिए आपकी मदद
सेहत को लेकर थीं सजग, मिर्गी की थी परेशानी
शेफाली के फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि वो अपनी सेहत को लेकर काफी सजग थीं। वे डेली एक्सरसाइज करती थीं और सख्त डाइट फॉलो करती थीं। दो दिन पहले ही ट्रेनर की शेफाली से मुलाकात हुई थी, तब वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रही थीं।
हालांकि, ट्रेनर ने यह भी बताया कि शेफाली को मिर्गी के दौरे आने की पुरानी समस्या थी, लेकिन उन्होंने इस पर नियंत्रण रखने के लिए एक अनुशासित दिनचर्या अपना रखी थी। वे ठंडी चीजें और ड्रिंक्स से पूरी तरह परहेज करती थीं ताकि दौरे न आएं।
read also:जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा: एसिड का रिसाव होने लगा, एक तरफ का रास्ता बंद किया गया
‘कांटा लगा’ से बनीं पॉप आइकॉन
शेफाली जरीवाला को पहली बार 2002 में आए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से प्रसिद्धि मिली थी। उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन ने उन्हें रातों-रात एक पॉप आइकॉन बना दिया था। इसके बाद वह बिग बॉस, नच बलिए जैसे टीवी रियलिटी शोज में भी नजर आईं। उन्होंने छोटे पर्दे और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।
पति पराग त्यागी के साथ थी मजबूत बॉन्डिंग
शेफाली ने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी। दोनों को एक खुशहाल जोड़ी के रूप में जाना जाता था और कई टीवी शो व पब्लिक इवेंट्स में एक साथ देखा गया था।
read also:कल्याण बनर्जी के बयान से TMC ने झाड़ा पल्ला, भड़के सांसद, बोले- ‘कोलकाता दुष्कर्म मामले पर मेरा…’
बॉलीवुड और प्रशंसकों में शोक की लहर
शेफाली की अचानक मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस के लिए यह यकीन करना मुश्किल है कि जो चेहरा उन्हें मुस्कुराहट देता था, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा।
अब सभी की निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे इस रहस्यमयी मौत से जुड़े सभी सवालों के जवाब सामने आ सकें। शेफाली जरीवाला की असमय मौत मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
