उदयपुर के यात्रियों की बस के अलकनंदा नदी में गिरने के मामले पर लेटेस्ट अपडेट…

उदयपुर के यात्रियों की बस के अलकनंदा नदी में गिरने के मामले पर लेटेस्ट अपडेट…

उत्तराखंड की अलकनंदा नदी में गिरी उदयपुर-गुजरात-महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस

कुछ दिन पहले उदयपुर से 19 लोग निकले थे चारधाम यात्रा पर ललित सोनी परिवार और उनके रिश्तेदार

उदयपुर के गोगुंदा के सोनी और सूरत निवासी उनकी बहन का परिवार था बस में सवार 

केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम जा रही थी टैम्पो ट्रेवलर बस 

ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मारने से बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरी बस 

हादसे में तीन लोगों की हुई मौत, 7 घायलों का उपचार जारी वहीं 9 लोग अभी भी लापता

राहत और बचाव कार्य जारी लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल में हो रही बारिश के चलते पानी का तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू में हुई काफी परेशानी

लापता लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तलाशने में जुटी

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। आज उदयपुर के गोगुन्दा में गमगीन माहौल है। करीब चौदह दिन पहले उदयपुर से बस में सवार होकर ललित सोनी का परिवार और उनकी बहन और दोस्त के परिवार के 18 सदस्य चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए थे। केदारनाथ के दर्शन कर लौट रही बस जब रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ धाम की तरफ जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बस 100 फीट नीचे गहरी खाई में बह रही अलकनंदा नदी में जा गिरी।

read also:अहमदाबाद जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी बेकाबू: 17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था, वन विभाग के अमले ने काबू किया

मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, वहीं स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। कुछ देर में NDRF, SDRF  की टीमें भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं। रेस्क्यू में बस में सवार करीब सात लोगों को बचा लिया गया। दो गंभीर घायलों को हैलिकॉप्टर से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेजा गया है, बाकी सभी घायलों का आसपास के अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। 

read also:आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य?

इधर पुलिस और प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीमें लापता 9 लोगों को नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के इलाकों में तलाश रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर हादसे के शिकार परिवार की हर संभव मदद की बात करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।  

read also:कथावाचक कांड: 19 बवाली गिरफ्तार, 13 गाड़ियां सीज, गांव में फोर्स तैनात… इटावा में उपद्रव करने वालों पर एक्शन

हादसे में घायल उदयपुर के गोगुंदा निवासी महिला हेमलता सोनी घायल ने बताया कि बस के पहाड़ी से गिरने के बाद कुछ लोग ट्रैवलर से गिरकर पहाड़ी पर लटक गए, जिनका रेस्क्यू किया गया। बाकी लोगों की तलाश जारी है। मृतकों में सिलिकॉन पैलेस, गुजरात निवासी ड्रीमी (17), राजगढ़, मध्यप्रदेश निवासी विशाल सोनी (42) और इनकी पत्नी गौरी (41) शामिल हैं।

read also: सालों बाद एकसाथ ठाकरे भाई! राज-उद्धव ठाकरे मिलकर करने जा रहे बड़ा

रेस्क्यू टीम  से जुड़ी जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एसडीआरएफ टीम ने गढ़वाल में बांध के पास रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आपको बता दें कि ये घटना स्थल से 40 किमी दूरी पर स्थित है। नदी का बहाव इसी तरफ है, ऐसे में हादसे का शिकार यात्रियों के पानी के बहाव के साथ इसी ओर आने की संभावना है। घटनास्थल और इसके आस-पास के क्षेत्रों में एनडीआरएफ और पुलिस की टीम लापता यात्रियों को तलाश रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com