
उदयपुर में विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी बोला मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ…!
विदेशी युवती ने लगाया कास्टिंग कंपनी के मालिक पर रेप का आरोप
मोबाइल एड शूट के लिए दिल्ली से उदयपुर आई थी विदेशी युवती
दिल्ली में लंबे समय से रह रही है फ्रांस की महिला
उदयपुर एसपी योगेश गोयल बोले-युवक ने कबूला अपना आरोप सात दिन में मामला पेश करेंगे कोर्ट में
उदयुपर,(dusrikhabar.com)। बुधवार को उदयपुर में फ्रांसिसी युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी एक कास्टिंग कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। पुलिस में दर्ज मामले में आरोप के अनुसार एक एड शूट के लिए उदयपुर पहुंची फ्रांस की युवती के साथ कास्टिंग कंपनी के मालिक पुष्पराज ने रेप किया।
read also: राजस्थान की इंटेलीजेंस ने पकड़ा नौसेना भवन में पाकिस्तानी जासूस, खुफिया एजेंसियां अलर्ट…
पुलिस ने आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) ने सफाई देते हुए कहा है कि उसके साथ हनी ट्रैप हुआ है। उसे बॉलीवुड के कुछ लोग फंसा रहे हैं। पुष्पराज चित्तौड़गढ़ के गंगरार तहसील क्षेत्र का निवासी है। पुष्पराज करीब 8 साल से उदयपुर में रह रहा है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
उदयपुर एसपी योगेश गोयल के अनुसार कास्टिंग कॉल नाम से आरोपी और उसके सहयोगी ने एक कंपनी बना रखी है। इसी कंपनी एक मोबाइल एड शूट के लिए विदेशी युवती को हायर किया था। युवती 22 जून को उदयपुर पहुंची थी और इसी दिन पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट और आस-पास के रेस्टोरेंट में मोबाइल एड की शूटिंग भी की गई। रात को क्रू के सदस्यों ने ने टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी की। पार्टी के बीच में ही सिद्धार्थ स्मोकिंग के बहाने फ्रांस की युवती को अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
हालांकि SP ने दावा किया है कि आरोपी पुष्पराज ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। सात दिन में पूरी जांच कर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। लेकिन आरोपी पुष्पराज ने मीडिया के कैमरे के सामने कहा कि उसने कोई रेप नहीं किया है उसे हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है। उसे कुछ फिल्म कंपनियों ने इस मामले में फंसाया है। रेप के आरोप में गिरफ्तार पुष्पराज ने दावा किया है कि उसने फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” और “खेल खेल में” के लिए कास्टिंग की है और पिछले दस साल से वह कास्टिंग का काम कर रहा है।