सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज और हुए मजबूत

सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज और हुए मजबूत

बसपा प्रत्याशी लील ने दिया पुष्पेंद्र भारद्वाज को समर्थन

पुष्पेंद्र ने किया विभिन्न क्षेत्रों में जनसंवाद, मीटिंग-कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

 

जयपुर। प्रदेश की प्रमुख पार्टियां जहां टिकट वितरण से नाराज दावेदारों और बागियों को मनाने में जुटी हैं, वहीं सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सांगानेर में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रामलाल लील ने भारद्वाज को समर्थन देने का ऐलान किया। लील ने कहा कि वे भारद्वाज की सहृदता और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता से काफी प्रभावित हैं। इसलिए इन चुनावों में वे भारद्वाज को जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें:वागड़-मेवाड़ की जुगत, पीएम मोदी आज उदयपुर में

इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस संगठन एकजुट है। वह यह चुनाव अपनी सक्रियता और विधानसभा में पूरे 5 साल किए  विकास के कार्यों पर लड़ रहे हैं। इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें इस बार विधायक बनाकर ही दम लेगी। आपको बता दें कि भारद्वाज ने चुनाव हारकर भी सांगानेर को कर्मभूमि बनाया और 5 साल में विकास के अनेक कार्य कराए। ऐसे में जनता के बीच उनकी मजबूत पैठ है।

यह भी पढ़ें:94 नामांकन पत्र वापस…!

सांगानेर विधानसभा को बनाएंगे आदर्श सीट

इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने  जनता से कहा कि विधानसभा में की गई अपनी मेहनत और आपके आशीर्वाद यह दम पर चुनाव लड़ रहा हूं। बिना कोई पद के भी मैंने 5 साल तक दिन-रात आपकी सेवा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक वार्ड की समस्याओं को मैं जानता हूं। वहीं बीजेपी ने जिन लोगों को बाहर से बुलाकर प्रत्याशी बना दिया है, उन्हें तो ठीक से विधानसभा के बारे में ही नहीं पता, समस्याओं की तो दूर की बात है। इसलिए वे लोग विकास की बात करने के बजाय केंद्र सरकार के कामों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहे हैं। क्योंकि, चुनाव जीतने के बाद कभी भी भाजपा विधायकों ने सांगानेर में विकास के कोई भी कार्य नहीं कराए। ऐसे में सांगानेर की उपलब्धियां गिनाने के लिए के उनके पास कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव हारकर भी मैंने सांगानेर में अधिकांश मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी हैं।

यह भी पढ़ें:पहली स्क्रूटनिंग में 396 नामांकन खारिज

भरतपुर से 25 दिन पिकनिक पर सांगानेर आए हैं भाजपा प्रत्याशी

इससे पहले भारद्वाज ने विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंवाद, मीटिंग, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा मैंने 5 साल तक आपके लिए संघर्ष किया है, अब उसे सफल बनाने का जिम्मा आपका है। उन्होंने कहा की वोट देते वक्त पार्टी के बजाय विकास कार्यों को याद रखना। इस बार के चुनाव में आपका वोट ही तय करेगा कि सांगानेर विकास के पथ पर और अग्रसर होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी 200 किलोमीटर दूर से 25 दिन के लिए सांगानेर में पिकनिक मनाने आए हैं, मतदान होने के बाद वापस भी अपने घर लौट जाएंगे। ऐसे में आपको यह तय करना है कि इस बार विधायक स्थानीय यानी पुष्पेंद्र भारद्वाज को बनाना है या फिर 10 दिन पहले भरतपुर से सांगानेर आए भाजपा प्रत्याशी को।

 

जनता के बीच विकास कार्यों का प्रचार करने के दिए निर्देश

भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा के प्रत्येक जन-जन तक पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता को विधानसभा में 5 साल के दौरान हुए विकास कार्यों के बारे में बताना है और इसी मॉडल पर वोट मांगना है। साथ ही उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के बूथों को भी मजबूत करने पर जोर दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com