
200 विधानसभा सीटें, गहलोत-धारीवाल सहित कितने में…?
9 नवम्बर को तय होगा, कितने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव ?
जालोर की आहोर सीट से सर्वाधिक 31 नामांकन दाखिल
गहलोत और धारीवाल सहित कई दिग्गजों ने आज भरा नामांकन
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर। विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान में सोमवार को टिकट चाहने वालों और नामांकन भरने वालों के लिए आज आखिरी दिन था। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आज दिनांक 6 नवम्बर 2023 को राजस्थान की सभी 200 सीटों पर नामांकन भरने वालों की समय सीमा दोपहर 3 बजे खत्म हो गई।
गौरतलब है कि अब तीन दिन नामांकन के लिए आए आवेदनों की स्क्रूटनिंग होगी। 9 नवम्बर प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट होगा। राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवम्बर को चुनाव होने हैं और 3दिसम्बर को चुनावों का परिणाम आएगा।
यह भी पढ़ें:भाजपा की 3 लोगों की अंतिम सूची जारी
जयपुर की आदर्श नगर और भीलवाड़ा विधानसभा सीट से सर्वाधिक 31-31 आवेदन
राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार आज तक यानि नामांकन के अंतिम दिन राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन कार्यालयों में कुल मिलाकर 2605 उम्मीदवारों ने टोटल 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। केवल सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 1543 उम्मीदवारों ने 1974 नामांकन दाखिल किए। प्रदेश में सबसे अधिक 31-31 उम्मीदवारों ने आदर्श नगर और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरे। इसके बाद सांगानेर में 29, कामां में 28, आहोर अजमेर उत्तर में -2727 और सूरसागर में 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। सबसे कम 4-4 उम्मीदवारों ने दूदू और लालसोट में, चौहटन में 5 उम्मीदवारों और रेवदर एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्रों में 6-6 उ31म्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस की छठी सूची में महेश जोशी का टिकट कटा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरा नामांकन
नामांकन के आखिरी दिन आज प्रदेश की राजनीतिक में सक्रिय भूमिका निभाने की चाह रखने वाले कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने दलों से और जिनका टिकट बड़ी पार्टियों ने काट दिया उन्होंने निर्दलीय या फिर अन्य छोटी राष्ट्रीय पार्टियों से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी नामांकन दाखिल कर सकते थे, लेकिन सभी के टिकट फाइनल होने के बाद आज जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें:आखिर वसुंधरा राजे ने ऐसा क्यों कहा..?
इन दिग्गजों ने भी आज भरा नामांकन
रविवार देर रात कांग्रेस की अंतिम सूची में मंत्री शांति धारीवाल को भी टिकट मिल गया और सोमवार को धारीवाल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। इसके अलावा मंत्री शाले मोहम्मद, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, कर्नल सोनाराम चौधरी, जयपुर की चौमूं सीट से डॉ. शिखा बराला ने भी नामांकन दाखिल किया। साथ ही आज नामांकन दाखिल करने वालों में डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, गहलोत के सामने सरदारपुरा सीट से प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़, गिर्राज मलिंगा, उपेन यादव, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, वसुंधरा राजे गुट के पूर्व मंत्री यूनुस खान ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।