IAS सुबोध अग्रवाल पर ED की छापेमारी, करोड़ों की नकदी मिली

IAS सुबोध अग्रवाल पर ED की छापेमारी, करोड़ों की नकदी मिली

जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर चल रही छापेमारी

IAS अग्रवाल के कार्यालय और घर सहित करीब 20 स्थानों पर चल रही ईडी की छापेमारी

नकदी गिनने के लिए ईडी ने मंगवाई कांउटिंग मशीनें

जयपुर। राजस्थान में हाल ही में उजागर हुए जल जीवन मिशन योजना में घोटाले की परतें खोलने के लिए ईडी एक बार फिर जलदाय विभाग के इस योजना से जुड़े लोगों को लेकर सक्रिय हो गई है। इस सन्दर्भ में पहले ईडी जलदाय मंत्री महेश जोशी पर कार्रवाई कर चुकी है। 

छापेमारी में मिली थी करोड़ों की नकदी और एक किलो सोने की ईंट 

अब जलदाय विभाग से जुड़े अफसरों पर छापेमारी की कारवाई शुरु हो गई है। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन योजना के अतिरिक्त मुख्य सचिव IAS सुबोध अग्रवाल के ऑफिस और घर सहित 20 स्थानों पर छापेमारी की कारवाई सुबह से ही जारी है। आपको बता दें कि इस योजना में हजारो करोड़ों के घोटाले का आरोप है। इस मामले में ईडी पहले भी सुबोध अग्रवाल और उनके कर्मचारियों से पूछताछ की थी। ईडी ने कुछ सप्ता पहले योजना से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के यहां छापे मारकर करीब ढाई करोड़ रूपए की नकदी बरामद की थी। साथ ही करीब एक किलो की सोने की ईंट भी ईडी ने अपनी कार्रवाई में बरामद की थी। 

भाजपा पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम जलदाय मंत्री महेश जोशी पर भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में है। जिसके चलते कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा चुनावी चाल चल रही है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। 

कहां-कहां जारी है छापेमारी 

जानकारी के अनुसार ईडी सेवानिवृत RAS अफसर महेश मित्तल, प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बढ़ाया, प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह काव्या, अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी और ठेकेदार पदम जैन के घरों पर भी आज छापेमारी जारी है। 

संजय बढ़ाया के घर मिली करोड़ों की नकदी

ईडी की इस छापेमारी से जलदाय विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल छापेमारी में संजय बढ़ाया के घर से भारी मात्रा में नकदी मिली है जिसे गिनने के लिए ईडी ने नोट काउंटिंग मशीनें मंगवाई हैं

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com