
शीना पाराशर बनीं मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025
शीना पाराशर को मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का ताज पहनाया गया
दिल्ली के एक निजी होटल में हुआ ग्रेंड फिनाले
आकांक्षा चौधरी प्रथम उपविजेता और नव्या शेखावत द्वितीय उपविजेता रहीं
दिल्ली(dusrikhabar.com)। ग्लैमैनैंड ग्रुप द्वारा नई दिल्ली के ओप्युलेंट होटल बाय फर्न्स एंड पेटल्स में एक भव्य शाम का आयोजन किया गया, जहाँ शीना पाराशर को मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का ताज पहनाया गया। यह प्रतिष्ठित राज्य फिनाले राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ, जब शीना ने आत्मविश्वास, गरिमा और उद्देश्यपूर्ण प्रस्तुति के साथ जीत हासिल की।
read also:फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की “फेशियल योग कार्यशाला” – सौंदर्य और स्वास्थ्य का अनूठा संगम
प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट्स ने भाग लिया, जो इस बहुमूल्य खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। प्रतिभागियों ने आकर्षक रैंप वॉक के माध्यम से अपनी आत्म-विश्वासपूर्ण प्रस्तुति दी, प्रभावशाली परिचय दिए और अंतिम राउंड में कठिन सवालों के उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता और प्रेरणादायक सोच का परिचय दिया। शीना की शानदार परफॉर्मेंस ने न केवल जजों को बल्कि दर्शकों को भी प्रभावित किया, और उन्होंने इस वर्ष का खिताब अपने नाम किया।
ग्लैमैनैंड ग्रुप के चेयरमैन और संस्थापक निखिल आनंद ने इस अवसर पर कहा, “अब हमारे पास मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के सभी फाइनलिस्ट्स हैं। इन्हीं में से कोई एक भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में करेगा। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूँ — पूरी तैयारी करें और सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को ताज जीतने का सौभाग्य मिले।”
read also:ईरान-इजरायल में जंग… भारत में भी बढ़ी टेंशन, दांव पर करीब 4771 करोड़ रुपये
शीना की जीत के साथ-साथ आकांक्षा चौधरी को प्रथम उपविजेता और नव्या शेखावत को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया, जिससे राजस्थान की प्रतिभा की विविधता और गहराई स्पष्ट हुई।
ताज पहनने के बाद शीना पाराशर ने कहा, “मुझे मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का खिताब प्राप्त करके अत्यंत गर्व और सम्मान की अनुभूति हो रही है। यह क्षण केवल मेरा व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, रचनात्मकता और महत्वाकांक्षा का प्रतीक है। मैं अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने और इस प्रेरणादायक यात्रा में दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए उत्साहित हूँ।”
ग्लैमैनैंड ग्रुप के चेयरमैन निखिल आनंद और मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा सहित अन्य प्रतिष्ठित जजों ने शीना के अद्वितीय गुणों को देखते हुए उन्हें विजेता चुना, और यह सुनिश्चित किया कि इस वर्ष की विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता की सच्ची भावना को प्रस्तुत करे।
अब जब शीना पाराशर राष्ट्रीय फिनाले की ओर अग्रसर हो रही हैं, उनकी यह जीत राजस्थान की महिलाओं के बढ़ते आत्मबल, सौंदर्य और सशक्तिकरण की पहचान बन चुकी है। इस खिताब के साथ, शीना पाराशर प्रेरणा, सामाजिक उत्थान और वैश्विक मंच पर राजस्थान का नाम रोशन करने की दिशा में एक साहसिक कदम बढ़ा चुकी हैं।