
पिता जीवन में अनुभव, अनुशासन, त्याग और सुरक्षा की प्रतिकृति: भंवर सेठ
गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में फादर्स डे के उपलक्ष में “पिता-अनुभवों की दौलत” कार्यक्रम का आयोजन
“पिता – अनुभवों की दौलत” कार्यक्रम में सम्मान, स्वास्थ्य और भावनाओं की अनमोल अभिव्यक्ति: भंवर सेठ
गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हैड कल्पेश चंद रजबार ने विशिष्ठ अतिथियों का उपर्णा पहनाकर किया स्वागत
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। पिता जीवन की वो छांव हैं, जो खुद धूप में रहकर अपने बच्चों को सुकून देते हैं। उनके अनुभव हमारे जीवन में अनमोल धरोहर की तरह काम करते हैं, जीवन के हर संघर्ष में उनकी सीख रास्ता दिखाती है और गिरने से बचाती है।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में आज दिनांक 14 जून 2025 को फादर्स डे पर विशेष कार्यक्रम “पिता – अनुभवों की दौलत” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ और लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत उपर्णा पहनाकर मार्केटिंग हेड कल्पेश चन्द रजबार द्वारा किया गया।
महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष भंवर सेठ ने फादर्स डे के अवसर पर उपस्थितजनों को भावभीना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने “पिता” की जीवन में भूमिका, अनुशासन और त्याग पर मार्मिक बातें साझा कीं।
read also:“नीट (यूजी) 2025 के नतीजों में नारायणा जयपुर के छात्र सिटी टॉपर !”
फादर्स डे पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किये गए, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। डॉ संजय गांधी – CTVS सर्जन, डॉ. आशीष जाखेटिया – कैंसर सर्जन, डॉ. पंकज त्रिवेदी – यूरोलॉजिस्ट, डॉ. दिलीप जैन – ह्रदय रोग विशेषज्ञ, गीतांजली डेंटल से डॉ. सौरभ ने कार्यक्रम की एक विशेष कड़ी रही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व जागरूकता प्रदान की गयी व सवाल जवाब भी किये गए।

फादर्स डे पर गीतांजली हास्पिटल उदयपुर में आयोजन, मार्केटिंग हैड कल्पेश चंद रजबार, भंवर सेठ एवं पीआर हैड हरलीन गंभीर अन्य स्टाफ एवं लोगों के साथ ग्रुप फोटो में।
read also:चिकित्सक सम्मान समारोह में डॉ. जैन को मिला सम्मान!
हर्निया लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मोहित कुमार बडगुजर द्वारा गीतांजली हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा किये जा रहे सफल ऑपरेशन को चित्रों के माध्यम से दिखाया व गीतांजली हॉस्पिटल में मौजूद अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की| सभी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, नियमित परीक्षण करवाने और वृद्धावस्था में सतर्कता के महत्व पर जोर दिया।

फादर्स डे पर वक्ता पिता के लिए अपने अनुभव साझा करते हुए।
कल्पेश चन्द रजबार द्वारा भंवर सेठ को फादर्स डे मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गीत व कविता की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही, कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपने पिता से जुड़े संस्मरण एवं पिता होने के अनुभव साझा कर माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन हेड पी.आर हरलीन गंभीर ने किया व सभी अतिथियों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।