
कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 10 जून 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी रहेगी प्रातः 11:35 तक तत्प्श्चात पूर्णिमा
नक्षत्र – अनुराधा रहेगा सायं 06:02 तक तत्प्श्चात ज्येष्ठा
योग – सिद्ध योग रहेगा दोपहर 01:45 तक तत्प्श्चात साध्य योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:19
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत
read also:महावीर विकलांग सहायता समिति संयुक्त राष्ट्र में देगी अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में प्रजेंटेशन
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – आज आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। मित्र आपके लिए आज कोई इंवेस्टमेंट संबंधी प्लान लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों की किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। मित्रों के साथ घूमने की योजना बनाएंगे।
भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आप बिजनेस को लेकर नई योजना बनाएंगे। छात्रों को करियर में अच्छी कामयाबी हासिल होगी। फिजूल की चिंता और तनाव से आज आपको मुक्ति मिल सकती है।
भाग्यांक 3 – आज आप शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग करेंगे। इस दौरान अगर आप सोना, चांदी व वाहन की खरीदारी करते हैं, तो आपको कई फायदे होंगे। करियर-कारोबार में प्रगति होने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।
भाग्यांक 4 – कोर्ट कचहरी के फंसे हुए मामले सुलझेंगे। युवाओं को अच्छी सफलता मिलेगी। किसी गलती के कारण लोगों पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल रहेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें।
भाग्यांक 5 – घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। किसी जमीन को लेकर निवेश करेंगे।
भाग्यांक 6 – आज आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आपको मनमाने व्यवहार के कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी नए प्रोजेक्ट के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
read also:उदयपुर में तीन भाई-बहन नदी में डूबे: मवेशी को लाने पानी में उतरे थे तीनों बच्चे, 12 घंटे बाद मिले शव
भाग्यांक 7 – भाग्य का साथ बना रहेगा। रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के वेतन और कार्य दोनों में वृद्धि होगी। सुख-सुविधाओं के साधनों में वृद्धि होगी।
भाग्यांक 8 – हाल फिलहाल में मिला अनुभव जीवन को प्रभावित कर सकता है। किसी भी नए कार्य से पहले घर वालों से सलाह करना सही रहेगी। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए यह सही समय है।
भाग्यांक 9 – आज आपको फ्लेक्सिबल बनना होगा। तभी आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। इस दौरान नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोग सकारात्मक सोचें और आशावादी बने रहें।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
read also:शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान टली, अब 11 जून को Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग
“content courtesy Oneworldnews.com”