
केपीएल “खेलो प्रीमियर लीग” का भव्य शुभारंभ, 8 जून को होगा समापन
वैश्य समाज द्वारा SMS स्टेडियम में IPL की तर्ज पर KPL टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ,
केपीएल 8 जून को होगा समापन
केपीएल का नाम बदलकर रखा “खेलाे प्रीमियर लीग” (KPL)
केपीएल में सभी उम्र वर्ग की 16 टीमें ले रही हैं भाग
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर शहर में वैश्य समाज द्वारा खेल के माध्यम से “खेलो प्रीमियम लीग“ का शुभारम्भ गुरुवार से हुआ। पहली बार इस टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और बड़े – बुजुर्गों की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें खंडेलवाल, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय समुदाय का वैश्य समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मिलित होकर ना केवल एकजुटता का सन्देश दे रहा है बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल के प्रति जोश और सामाजिक उर्जा को भरने का भी संचार कर रहा है।

गुरुवार को केपीएल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर एसएमएस स्टेडियम के साउथ ब्लॉक शेन वार्न स्टेंड के लोज पर पत्रकार वार्ता कर आयोजन की जानकारी रखी।
read also:अमेरिकी पर्यटकों की भी पहली पसंद राजस्थान पर्यटन…!
इस दौरान केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया, चीफ सपोर्ट कन्वीनर अन्कश डगायच, गवर्नर जितेन्द्र खंडेलवाल, प्रिंसिपल सेकेट्री अंकित गुप्ता, चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल, एग्जीक्यूटिव सेकेट्री नवनीत खंडेलवाल, फाइनेंस डायरेक्टर रवि खंडेलवाल ने वार्ता को संबोधित कर टूर्नामेंट की पूरी जानकारी साझा की।

read also:विश्व पर्यावरण दिवस विशेष… “जब तक प्रकृति है, तब तक भविष्य है”
05 जून से प्रारम्भ हुए इस टूर्नामेंट का भव्य समापन 8 जून को होगा। इस दिन फ़ाइनल के साथ प्रतिभावान खिलाडियों, टूर्नामेंट आयोजकों, स्पॉन्सर्स, समाज के गणमान्य लोगों इत्यादि का सम्मान किया जायेगा, साथ ही समापन एवं पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया ने बताया की पहले यह टूर्नामेंट खंडेलवाल प्रीमियम लीग के नाम से आयोजित किया जाता था, किन्तु अबकी बार इस को चेंज कर “खेलो प्रीमियर लीग “ किया गया है जिसका मूल उद्देश्य पूरे वैश्य समाज को इस आयोजन से जोड़ना है।

केपीएल आयोजकों ने शिक्षा के क्षेत्र में और अभिभावकों की आवाज को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू और दीपक मिश्रा को सम्मानित किया गया।
चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल ने बताया की इस आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी 30 मई को पूर्णिमा इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई, जिसका लोकार्पण एक भव्य समारोह में सभी 16 टीम मालिकों और केपीएल आयोजको की उपस्थिति में सांसद मंजू शर्मा द्वारा किया गया था।

यह 16 टीमें ले रही हैं भाग
जितेन्द्र माहेश्वरी की लकी सुपर इंडियंस, श्रीकांत समरिया की उल्तिमो डेयरडेविल्स, अखिलेश खण्डेलवाल की राजघराना टाइगर्स, अनुज गुप्ता की वर्ल्डवाइड स्पट्रस, मुकुंद खंडेलवाल की पिंकसिटी टाइटनस, राकेश रावत की जयपुर रॉयल्स, अंकित मधोपुरिया की राजपुताना वारियर्स, सौरभ खंडेलवाल की राजवाडा ब्लास्टर्स, चेतन गुप्ता की लिटिल चैंप्स, सुरभि गुप्ता की सुर-एअर्थ निन्जास, भीमराज की लॉर्ड्स ऑफ़ ग्राउंड, राजेश नाटानी की जयपुर लेगेंड्स, आकांशा भल्ला की क्रिकेट डीवस, मनोज सोंखिया की गर्ल स्मश और सुरेश की भीम टीमें भाग लेकर मैदान ना केवल अपनी प्रतिभा का परिचय करवा रही है बल्कि नोजवानो और महिलाओं को भी खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
