
CM अशोक गहलोत पर शेखावत का बड़ा पलटवार…!
गहलोत के बेटे को लेकर गजेंद्र सिंह ने लगाए फिर गंभीर आरोप
शेखावत बोले-फकीरी का लबादा ओढ़ भ्रष्ट आचरण करते हैं सीएम (Counterattack)
भूल गए किस तरह मॉरिशस होकर पैसा उनके और बेटे के खातों में आया था: शेखावत
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। (Counterattack) चुनावी चौसर के बीच शह और मात के खेल के लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे नेताओं की आपसी बयानबाजी और तेज होती जा रही है। यूं तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार का केस चल रहा है और सीएम अशोक गहलोत और शेखावत की अदावत बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस-RLP के 10 नेता भाजपा में शामिल
CM गहलोत ने जहां केस के साथ-साथ पीड़ितों से मिलकर प्रदेश में चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रह-रहकर मुख्यमंत्री अशेक गहलोत पर पलटवार करते दिखाई और सुनाई पड़ते हैं।
गहलोत के फकीरी वाले बयान पर शेखावत का तीखा प्रहार (Counterattack)

जोधपुर में मीडिया से रूबरू होते सीएम गहलोत
CMअशोक गहलोत ने पीसी के दौरान जोधपुर की जनता को अपनी फकीरियत का साक्षी बनाते हुए बयान दिया था, इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत घेरते हुए कहा कि आपने दुनिया में किसी फकीर को यह कहते हुए नहीं सुना होगा कि मुझसे बड़ा फकीर कोई नहीं।
(Counterattack) लेकिन ये ढोंगी लोग फकीरी का लबादा ओढ़कर भ्रष्ट आचरण और व्यवहार करते हैं। दोगला जीवन जीते हैं। ऐसे ही लोगों को अपनी सफाई के लिए ऐसे बयान देने की जरूरत पड़ती है।
सीएम गहलोत पर हमलावर गजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भी सीएम ने अपने पास एक इंच जमीन नहीं होने की बात कही थी लेकिन वे तब भी अपने फ्लैट की बात भूल गए थे। अब शायद सीएम ये भी भूल गए कि मॉरिशस के रास्ते पैसा कैसे आया,कहां निवेश हुआ और फिर वापस उनके और उनके बेटे के खाते तक वो पैसा पहुंचा।
यह भी पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची में चौंकाने वाला नाम…!
दरअसल गहलोत ने आज पीसी में कहा कि मेरे पास भी वो फ्लैट हैं जो एमपी एमएलए के पास होते हैं लेकिन वो एक सीएम के रुकने लायक नहीं होते। बस इस बात को पकड़ गजेंद्र सिंह ने गहलोत पर शब्दों की बंदूक तान दी।
गहलोत के सामने सरदारपुरा से लड़ने की चुनौती पर बोले शेखावत (Counterattack)
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सरदारपुरा से गहलोत के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह तय करना पार्टी का काम है। मैं जिस पार्टी से आता हूं, वहां कांग्रेस जैसी परम्परा नहीं कि कार्यकर्ता यह तय करे कि उसे कहां से चुनाव लड़ना है। शेखावत ने कहा कि अगर मेरा संगठन यह तय करता है कि मुझे राजनीति नहीं कोई और काम करना है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।
यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की संपत्ति जब्त…!
संतों-पुजारियों की हत्या पर मौन, समुदाय विशेष के युवक की हत्या पर 50लाख का मुआवजा क्यों?
सीएम गहलोत की सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए (Counterattack) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में एक समुदाय विशेष को खुश करने में लगी है। ये बाते मैं दुखी और द्रवित मन से कह रहा हूं। गुजरे 5 वर्षों में प्रदेश में सरकार की तुष्टीकरण के चलते एक दर्जन से अधिक संतों और पुजारियों की हत्या हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:अमित शाह- गजेंद्र शेखावत पर मुख्यमंत्री गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप
लेकिन सरकार ने इनके लिए किसी भी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया जबकि एक रोडरेज की घटना में समुदाय विशेष के युवक की मौत पर संविदा पर नौकरी और 50 लाख तक का मुआवजा भी दे दिया। ये गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की नीति नहीं तो और क्या है?