कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 5 जून 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी रहेगी रात्रि 02:15 तक तत्प्श्चात एकादशी
नक्षत्र – हस्त रहेगा पूर्ण रात्रि
योग – सिद्धि योग रहेगा प्रातः 09:14 तक तत्प्श्चात व्यतीपात
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:17
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – गंगा दशहरा

read also:पूर्णिमा गोयल ने रचा इतिहास, पूर्णिमा चुनी गईं ICMAI जयपुर चैप्टर की पहली महिला अध्यक्ष

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आप पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों को पूरा करेंगे। नेतृत्व की क्षमता आपके करियर में लाभ दिला सकती है। रिश्तों में थोड़ी गर्मजोशी बनी रहेगी। किसी अपने के साथ समय बिताकर मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्क रहें।

भाग्यांक 2 – आपकी भावनाएं आज थोड़ी गहराई लिए हुए होंगी। आप किसी से अपने दिल की बात साझा करना चाहेंगे। कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा और पुराने कामों में प्रगति होगी। प्रेम संबंधों में सुकून मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी, बस नींद पूरी लें।

read also:पशुपालक परिवारों के 21 लाख गाय, भैंस, भेड़, बकरी और ऊंट का होगा बीमा, मंगला पशु बीमा जल्द…

भाग्यांक 3 – आपकी रचनात्मकता और विचारशीलता आज आपके काम में निखर कर सामने आएगी। कोई नई योजना बन सकती है। प्रेम जीवन में हल्की-फुल्की बातचीत से रिश्ता मजबूत होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा और उत्साह बना रहेगा।

भाग्यांक 4 – आज का दिन स्थिरता और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने का है। आप हर कार्य में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे। रिश्तों में गंभीरता बनी रहेगी, लेकिन ईमानदारी आपका मजबूत पक्ष रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सजगता जरूरी है।

भाग्यांक 5 – आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसी व्यस्तता में आपको कुछ नया सीखने और जुड़ने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंधों में पुराने झगड़े सुलझ सकते हैं। व्यापार या नौकरी में यात्रा के योग हैं। सेहत का ध्यान रखें और भोजन समय पर लें।

भाग्यांक 6 – परिवार और रिश्तों में सौहार्द बना रहेगा। आपका आकर्षण और व्यवहार लोगों को आपकी ओर खींचेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और किसी पुराने दोस्त से खास बातचीत हो सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत दिख रहा है।

read also:जानलेवा जश्न! बेंगलुरु भगदड़ में 11 मौतों का जिम्मेदार कौन… RCB की जीत को भुनाने में लोगों को बचाना भूली कर्नाटक सरकार?

भाग्यांक 7 – आज आप थोड़े अंतर्मुखी रह सकते हैं। अपने विचारों में खोए रहेंगे, लेकिन यही गहराई आपको रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ाएगी। प्रेम जीवन में थोड़ी दूरी या गलतफहमी हो सकती है, बातचीत से हल निकल सकता है। ध्यान-योग लाभकारी रहेगा।

भाग्यांक 8 – मेहनत और जिम्मेदारियों से भरा दिन रहेगा। आज आपकी लगन और धैर्य आपको सफलता दिला सकते हैं। जीवनसाथी या प्रेमी से भावनात्मक सहयोग मिलेगा। धन लाभ की संभावना है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण ज़रूरी है।

भाग्यांक 9 – आज आनन्द लेने का समय है। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकतें है। आज आप अपने बारे में सोचेंगें, अपनी बड़ाई करेंगें।सफलता के साथ साथ लाभ मार्ग प्रशस्त रहेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

 

read also:चार राज्यों में अक्टूबर 2026 से जातीय जनगणना: पहले फेज में हिमाचल, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड, बाकी राज्यों में 1 मार्च 2027 से होगी

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com