
कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 2 जून 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी रहेगी रात्रि 08:34 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – मघा रहेगा रात्रि 10:55 तक तत्प्श्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – व्याघात योग रहेगा प्रातः 08:21 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:15
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व –
read also:जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राजस्थान का देश में अग्रणी स्थान
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला साबित होगा। आप अपने प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। आपका सरल स्वभाव आज आपके लिए खुशियों का पल लेकर आएगा। लेकिन कुछ लोगों को पारिवारिक जीवन में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा। व्यापार में धन लाभ के अवसरों के योग है। छात्रों के परीक्षा के परिणाम आएंगे। कानूनी मामलों से राहत मिलेगी। अपनी जीवनशैली में योग शामिल करें, यह आपके लिए फायदेमंद है।
भाग्यांक 3 – दिन में आपको कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत के प्रति सचेत रहें। आज का दिन प्रेमी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज आपके लिए कानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।
read also:अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह, जेपी नड्डा बोले उन्होंने ‘आपदा को अवसर’ में बदला…
भाग्यांक 4 – आपके लिए दिन खुशनुमा रहेगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है। धन के खर्चे बढ़ सकते हैं। ऐसे में आपको अपने खर्चों को सीमित करते हुए आगे बढ़ना होगा। पारिवारिक अशांति के कारण मन विचलित रहेगा। नए मित्रों का चयन सोच-समझकर करें। कुछ मित्रों की वजह से बदनामी झेलनी पड़ सकती है।
भाग्यांक 5 – आज आपको काम के सिलसिले में घर से बहुत दूर तक का सफर करना पड़ सकता है। आपको कठिन से कठिन निर्णय आप आसानी से ले सकते हैं। अपने नजदीकी लोगों से मधुर संबंध रखेंगे।
भाग्यांक 6 – धन संबंधी मामलों में आपको आज कुछ परेशानियां आ सकती हैं। काम को समय पर पूरा करने का तनाव रहेगा। पारिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है।
भाग्यांक 7 – दांपत्य जीवन में प्रेम-संबंधों में मिठास आएगी। दिन आपके लिए नए अवसर लाया है। दूसरों से संपर्क कायम रखने के लिए नेटवर्किंग का सहारा लें।
read also:रूस के एयरबेस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, बम बरसाने वाले 40 विमानों को तबाह करने का दावा
भाग्यांक 8 – आज आपको व्यापार में कार्य को लेकर प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है। सकारात्मक सोच से आज जीवन में प्रगति लाएगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है और नये साथी भी बनेंगे।
भाग्यांक 9 – सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। प्रेम के मामलों में आपको साथी का अच्छा साथ मिल सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
“content courtesy Oneworldnews.com”