
170 करोड़ का सोना, शराब,नकदी और ड्रग्स पकड़ी
एक माह में एजेंसियों ने पकड़ा 170 करोड़ रु से अधिक का ड्रग्स, शराब, सोना और नकदी
चुनावों के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों ने दी निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट (drugs seized)
इस सप्ताह रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स, शराब, कीमती धातु और नकदी पकड़ी
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसके चलते प्रदेश में कई जगह विभिन्न एजेंसियाें ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार को विभिन्न एजेंसियों ने निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट जारी की है।

करोड़ों का कैश बरामद (फाइल फोटो)
विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 58 करोड़ रूपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। (drugs seized) वहीं पिछले एक महीने में एजेंसियों ने 170 करोड़ रु की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है।
Read also:आचार संहिता लागू, अब करना होगा ये सब…!
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। (drugs seized) इसमें पिछले एक सप्ताह में 4 करोड़ 41 लाख रू कैश, ड्रग्स लगभग 20 करोड़ रूपए, शराब 5 करोड़ 59 लाख रूपए और सोना- चांदी 9.5 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है जबकि फ्रीबीज 18.69 करोड़ के जब्ती की गयी है।
Read also: पांच राज्यों में 7-30नवम्बर तक होंगे चुनाव
एक माह में 14 करोड़ से अधिक कैश बरामद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रूपए से ज्यादा का कैश 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रू की शराब, सोना चांदी 32..5 करोड़ और फ्रीबीज 31 करोड़ रू से ज्यादा के है। (drugs seized) इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।