
पांच राज्यों में 7-30नवम्बर तक होंगे चुनाव
पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान
7 से 30 नवम्बर तक होगा पांच राज्यों में चुनाव
3 दिसम्बर को आएंगे चुनावी परिणाम
5 राज्यों के 16 करोड़ मतदाता 679 विधानसभा सीटों पर वोट करेंगे
चुनाव आयोग ने किया चुनावी तारीखों का (Elections Announce)
राजस्थान, मध्यप्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में ही होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली ब्यूरो। (Elections Announce) दिल्ली में चल रही प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि सभी लोगों को मतदान देने के लिए बूथों तक जाना चाहिए। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवम्बर को चुनाव, मध्यप्रदेश को 17 नवम्बर को वोटिंग राजस्थान में 23 नवम्बर को वोटिंग, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का 7 नवम्बर को और दूसरे चरण का 17 नवंबर को वहीं तेलंगाना में 30नवम्बर को होगा चुनाव।
Read also: राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनावों की घोषणा…!
(Elections Announce) चुनावों में हर मतदाता का महत्व है। सभी को लोकतंत्र के इस त्योहार में शामिल होना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। राजीव कुमार ने कहा कि हमने सभी चुनावी पार्टियों से चर्चा करके उनसे चुनावों को लेकर सुझाव लिए साथ ही हमने अपने स्तर पर चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हों इसके1 लिए तैयारी पूरी कर ली है।
कितने वोटर, कितनी सीटों पर मतदान (Elections Announce)
हमारी टीम ने पांच राज्यों का दौरा किया था हमारे आंकड़ों के अनुसार 5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिनमें 16 करोड़ मतदाता भाग ले सकेंगे। इनमें से 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे। वहीं करीब 7.8 करोड़ महिला मतदाता इस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे । पहली बार 60लाख से अधिक नए मतदाता वोट करेंगे।
Read also: किंग खान शाहरुख को जान से मारने की धमकी…!
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर से 30 नंवबर तक पूरे देश में किसी को वोटर लिस्ट में किसी तरह का बदलाव कराना है तो करा सकता है।
किस राज्य में कितने वोटर: राजस्थान 5.25 करोड़, मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, मिजोरम 8.52 लाख और छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।
Read also: 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान…
(Elections Announce) साथ ही 1.01 लाख पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग होगी। आदिवासियों के लिए स्पेशल बूथ होंगे, इनके लिए हर 2 किलोमीटर के अंदर पोलिंग बूथ होंगे।