पर्यटन विभाग में एक करोड़ का टेंडर बम…, फर्म के खिलाफ FIR की तैयारी…!

पर्यटन विभाग में एक करोड़ का टेंडर बम…, फर्म के खिलाफ FIR की तैयारी…!

ज्वॉइंट डायरेक्टर के नाम से जारी हुआ टैंडर कंपलीशन सर्टिफिकेट

IMPACE SYSTEMS PRIVATE LIMITED के नाम से  बनाया हुआ है फर्जी टेंडर वर्क कंपलीशन सर्टिफिकेट

एक करोड़ रुपए के टेंडर में शॉर्ट फिल्म बनाने का बताया गया है कॉन्ट्रेक्ट

समय पर शॉर्ट फिल्म पूरा करने के बाद पेमेंट और अच्छे काम के लिए फर्म को दिया गया सर्टिफिकेट

सर्टिफिकेट पर पर्यटन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर का लिखा है नाम

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। पर्यटन विभाग जयपुर में इन दिनों एक करोड़ रुपए के टेंडर की चर्चा है। इस टेंडर पर संयुक्त निदेशक का नाम अंकित है जिसमें फर्म को एक करोड़ रूपए का कार्य पूर्ण होने पर भुगतान कर सर्टिफिकेट जारी किया गया है। पर्यटन विभाग में इस टेंडर बम की जबरदस्त चर्चा है।

दरअसल एक निजी फर्म IMPACE SYSTEMS PRIVATE LIMITED ने एक सर्टिफिकेट लेटर इन दिनों जयपुर के पर्यटन विभाग चर्चा का विषय बना हुआ जिसमें फर्म द्वारा फर्जी तरीके से एक टेंडर में उन्हें पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए का शॉर्ट फिल्म बनाने का ऑर्डर और उसके बाद उस ऑर्डर की पालना में कंपनी को उस शॉर्ट फिल्म के पूरा होने पर एक रोड़ रुपए के भुगतान और उसके बाद सफलतापूर्वक कार्य करने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

विभाग ने जारी नहीं किया कोई टेंडर और सर्टिफिकेट

पर्यटन विभाग राजस्थान इस टेंडर और वर्क ऑडर पूरा करने के फर्जी सर्टिफिकेट को लेकर हैरान हैं कि ऐसा किसी भी तरह का कोई टेंडर इस फर्म को विभाग के द्वारा न ही दिया गया था और न ही ऐसा को प्रमाण पत्र संस्थान की ओर से जारी किया गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो इस फर्म ने किसी अन्य निजी और सरकारी संस्थानों से काम लेने के लिए यह फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाकर इस्तेमाल किया है।

जानकार सूत्रों की मानें तो इस फर्म को ऐसा न ही तो कोई टेंडर जारी किया और न ही कोई सर्टिफिकेट जारी किया है। यह सर्टिफिकेट फर्म ने फर्जी तरीके से तैयार कर भारत सरकार और राजस्थान सरकार के विभाग का नाम और लोगो इस्तेमाल कर बनाया है। सूत्रों के अनुसार विभाग के एक आला अधिकारी ने जब इस फर्म के एग्जीक्यूटिव से बात की तो उसने इस तरह के किसी भी पत्र को लेकर पुष्टि नहीं की और घबराकर फोन काट दिया उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया।

मामला थाने में दर्ज कराने की तैयारी

सूत्रों की मानें तो पर्यटन विभाग अब हरकत में आया है और विभागीय टीम इस बात की जांच में जुट गई है कि इस फर्म ने इस फर्जी दस्तावेज का कहां कहां इस्तेमाल किया है। वहीं विभाग की ओर विधायकपुरी थाने में फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है। FIR विभाग दर्ज कराएगा या अधिकारी यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन पर्यटन विभाग और अधिकारी के नाम का गलत इस्तेमाल तो हुआ है इसलिए फर्म पर कार्रवाई करना तो जरूरी है।

फर्जी प्रमाण पत्र

IMPACE SYSTEMS PRIVATE LIMITED फर्म ने सर्टिफिकेट के ऊपर पर्यटन विभाग भारत सरकार का नाम और लोगो इस्तेमाल किया है, वहीं नीचे इस फर्जी लेटर में पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार को नाम और लोगो भी इस्तेमाल किया है। साथ ही इस प्रमाण पत्र पर नीचे संयुक्त निदेशक का नाम तो लिखा है लेकिन उनके हस्ताक्षर नहीं है। ऐसे में फर्म द्वारा फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आ रही है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com