
सोशल मीडिया पर बूंदी की बेटी-बहु ट्रेंड में…!
सोशल मीडिया पर बूंदी की दो तस्वीरें वायरल (rahul-raje)
शनिवार को राजधानी में छाई बूंदी की बहू अर्चना कंवर हाड़ा व बेटी मीमांसा (rahul-raje)
बूंदी। (rahul-raje) सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज पर व बेटी मीमांसा उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र बनी।
मीमांसा की स्कूटी पर सवार राहुल गाँधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान यात्रा के दौरान जयपुर में बूंदी निवासी संजय शर्मा की सुपुत्री मीमांसा उपाध्याय की स्कूटी पर बैठकर चार घंटे तक उसके साथ जयपुर शहर में घूमे ( पूर्व जिला प्रमुख रामनिवास शर्मा मीमांसा की मम्मी के दादा है)। आज पूरे प्रदेश में मीमांसा चर्चा का विषय बनी हुई है।
Read Also:रामदेव जयंती, तेजा दशमी पर सीएम की सौगात…!
पूर्व सीएम राजे को महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प पत्र सौंपे
पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के जयपुर स्थित आवास पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर पूर्व सीएम राजे को रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प पत्र सौंपे।
बूंदी पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेत्री अर्चना कंवर हाड़ा ने बताया की पूर्व सीएम राजे के आवास पर जाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा साथ ही दीर्घायु होने की कामना करते हुए नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने की बधाई देकर संकल्प पत्र सौंपे।
Read Also:पीएम मोदी ने राहुल के राजस्थान दौर पर क्या कहा “मन की बात” में
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता नुवाल, माया माहेश्वरी, कुसुम महावर आदि मौजूद रही। इधर सोशल मीडिया पर पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा के साथ पूर्व सीएम राजे ने अपने फेसबुक पेज पर रक्षा सूत्र बांधते हुए फोटो ट्वीट किया जो जिले भर में चहूं और चर्चा में रहा।