अरबन बैंक का एप लॉन्च

अरबन बैंक का एप लॉन्च

22 वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न-मोबाईल एप लॉन्च (app launched)

बून्दी। (app launched) अरबन बैंक एप लॉन्च, जल्द ही अन्य बैंकों की तरह यूपीआई, डिजीटल बैंकिंग, नेट बैंकिंग की सेवाये शुरू करने जा रहा है। इससे अरबन बैक की बैकिंग सेवाओ मे वृद्वि होगी।

उत्सव मैरिज गार्डन मे आयोजित अरबन बैक के 22 वे वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा का रहे थे।

दुर्घटना बीमा राशि बढकर हुई पांच 

 (app launched)बैक ने इस वित्तीय वर्ष मे 2 करोड 10 लाख का नेट प्रॉफिट अर्जित किया है। इससे पूर्व चेयरमेन सत्येश शर्मा ने संचालक मण्डल की और से अपना अध्यक्षीय भाषण दिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद उस्मान ने आमसभा मे विचारणीय बिन्दुओ को अशधारियो के सामने पढा जिसका सदस्यो ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया।

Read Also:पीएम मोदी की सभा को भव्य बनाने की तैयारी…!

वार्षिक अधिवेश को सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लूटर भाई व उपाध्यक्ष युद्वराज सोनी ने संबोधित किया। अधिवेशन के दौरान सदस्यो ने बैक के कर्मचारियो को नियमित कर वेतन बढाने, बैक की शाखा नैनवा रोड पर खोलने का प्रस्ताव रखा जिसका संचालक मंडल सदस्यो द्वारा जवाब दिया गया। मंच का संचालन संचालक राजेन्द्र भारद्वाज ने किया। वार्षिक अधिवेशन की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवन से हुई।

कॉपरेटिव बैक प्रदेशाध्यक्ष के संदेश का पठन

राजस्थान अरबन कॉपरेटिव बैक प्रदेशाध्यक्ष मोहन पाराशर का संदेश चेयरमेन सत्येश शर्म ने पढकर सुनाते हुए कहा कि अरबन बैक ने चेयरमेन सत्येश शर्मा के कार्यकाल मे उल्लेखनीय प्रगति का विकास के नये आयाम स्थापित किये है। ग्राहक सेवाओ मे बून्दी अरबन बैक श्रेष्ठ है व ग्राहक सेवाओ मे अरबन बैक का अग्रणी स्थान है हमे इस पर गर्व है।

Read Also:सूरज कैसे बना आग का गोला? वैज्ञानिकों की खोज पूरी…!

निराशा का जीवन मे कोई स्थान नही होना चाहिए

 (app launched)अरबन बैैक संस्थापक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि जिस बैक को 150 रूपये किराये के कमरे मे 50,000 की कार्यशील पूंजी से शुरू किया आज वह अंशधारियो के विवेकपूर्ण निर्णय से चुने गये संचालक मंडलो के संस्था के प्रति लगाव ओर कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत वृटवक्ष बन गया है।

Read Also:पीएम मोदी ने राहुल के राजस्थान दौर पर क्या कहा “मन की बात” में

दुर्घाटन बीमा राशि मे हुआ इजाफा

वार्षिक अधिवेशन के दौरान बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने दुर्घटना बीमा राशि 3 लाख से बढाकर 5 लाख करने का प्रस्ताव उपस्थित सदस्यो के सामने रखा जिसके बाद उपस्थित सदस्यो व संचालक मंडल ने प्रस्ताव का हाथ उठाकर अनुमोदन करते हुए प्रस्ताव का स्वागत किया। इसके साथ ही अरबन बैक मे अब दुर्घटना बीमा की क्लेम राशि पांच लाख हो गई है। इसकी सुविधा 1 जून 2024 से बैक द्वारा लागू की दी जायेगी।

Read Also:गांधी वाटिका अमूल्य विरासत

मोबाइल डिजीटल एप की हुई लान्चिंग

वार्षिक अधिवेशन के दौरान अरबन बैक की बेहतरीन बैकिंग सेवाओ मे मोबाइल डिजीटल की सुविधा भी जुड गई। इस दौरान बैक संस्थापक हरिमोहन शर्मा, बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा व संचालक मंडल सदस्यो ने डिजीटल बैकिंग एप को लांच किया। अरबन बैक के डिजीटल एप से खाताधारक अन्य राष्ट्रीयकृत बैको की तरह ऑनलाइन बैकिंग सेवाओ का फायदा उठा सकेगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com