रामदेव जयंती, तेजा दशमी पर सीएम की सौगात…!

रामदेव जयंती, तेजा दशमी पर सीएम की सौगात…!

बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी Tejadashmi पर शुभकामनाएं-मुख्यमंत्री

जयपुर। Ramdev jayanti बाबा रामदेव जयंती और तेजा दशमी (25 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

रामदेव मेला साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल

Ramdev jayanti बाबा रामदेव जी और वीर तेजाजी ने अपना जीवन बेसहारा एवं दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित कर दिया। गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव का मेला साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल है।

उन्होंने समाज में व्याप्त जाति प्रथा, छुआछूत जैसी कुरूतियों एवं ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर और जरूरतमंदों की सेवा कर मानव कल्याण का सबसे बड़ा संदेश दिया है।

Read Also:पीएम मोदी की सभा को भव्य बनाने की तैयारी…!

पशु-पक्षियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं तेजाजी

वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उनका बलिदान हमें पशु-पक्षियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है।

Tejadashmi उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी अपने अलौकिक गुणों के कारण ही पूरे प्रदेश में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं।

Read Also:सूरज कैसे बना आग का गोला? वैज्ञानिकों की खोज पूरी…!

लोक देवताओं एवं संतों के पैनोरमा

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार लोक देवताओं एवं संतों के पैनोरमा बनाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में पैनोरमा बनाने के कार्य प्रगतिरत है। प्रदेश वासियों के लिए ये सरकार की सौगात है। 

इनसे प्रदेशवासियों को महान विभूतियों के जीवन और कार्यों को जानने का अवसर मिलेगा।Tejadashmi

Read Also:पीएम मोदी ने राहुल के राजस्थान दौर पर क्या कहा “मन की बात” में

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे बाबा रामदेव और वीर तेजाजी के बताए जनहितैषी मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें।

युवाओं को आज के दिन जीवन में त्याग, तपस्या और सत्य के साथ आमजन की सेवा का प्रण लेना चाहिए।

Read Also: “गांधी वाटिका” अमूल्य विरासत

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com