गीतांजलि हॉस्पिटल बना शिक्षा गौरव का मंच, गुरु द्रोण अवॉर्ड में शिक्षक सम्मानित

गीतांजलि हॉस्पिटल बना शिक्षा गौरव का मंच, गुरु द्रोण अवॉर्ड में शिक्षक सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 60 गुरुजनों को सम्मान

उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में गुरु द्रोण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीतांजलि हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी सभागार, उदयपुर सिटी में द्रोण अवॉर्ड का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 60 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें CBSE, RBSE, सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे। साथ ही, कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में लगभग 500 विद्यार्थी भी शामिल हुए।

इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गीतेश मालवीय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश्री श्रीमाली, उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सिंह यादव एवं सचिव डॉ. उपेंद्र रावल शामिल हुए। साथ ही आमंत्रित गणमान्यों में डॉ. एस. एम. प्रसन्ना (डायरेक्टर, GITS), बी. एल. जांगिड़ (CFO, GITS), कृष्णा कौशिक (डायरेक्टर, आर.के. प्रॉपर्टी एंड कंसल्टेंट), सीए राहुल बदाला (डायरेक्टर, बदाला क्लासेस) एवं डॉ. अरविंदर सिंह (डायरेक्टर, Medipreneur) उपस्थित रहे।

Divisional Commissioner Geetesh Malviya, Marketing Head of Geetanjali Kalpesh Chand Rajbar, CEO of Earth Diagnostic Dr. Arvind Singh and other guests present during the felicitation ceremony of Gurus at Geetanjali.

गीतांजलि हॉस्पिटल में गुरुओं के सम्मान समारोह में द्वीप प्रज्जवलित करते हुए मार्केटिंग हैड कल्पेशचंद रजबार एवं अन्य।

गुरु के महत्व को मिलती है दृढ़ता: गीतेश मालवीय 

इस मौके पर संभागीय आयुक्त गीतेश मालवीय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गुरु के महत्व को और दृढ़ता मिलती है। शिक्षा के स्तर को और अधिक उठाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए,  इस तरह के आयोजन से गुरु-शिष्य परंपरा बरकरार रहती है। ऐसा कहा जाता है कि एक शिक्षक पूरे समाज में परिवर्तन ला सकता है, इसलिए शिक्षक/गुरु को भगवान से भी पहले पूजनीय माना जाता है। गुरु द्रोणाचार्य से प्रेरित इस सम्मान से शिक्षकों को समाज में महत्व और कद दोनों बढ़ जाते हैं। 

Divisional Commissioner Geetesh Malviya, Marketing Head of Geetanjali Kalpesh Chand Rajbar, CEO of Earth Diagnostic Dr. Arvind Singh and other guests present during the felicitation ceremony of Gurus at Geetanjali.

गीतांजलि में गुरुओं के सम्मान समारोह के दौरान मौजूद संभागीय आयुक्त गीतेश मालवीय, गीतांजलि के मार्केटिंग हैड कल्पेश चंद रजबार, अर्थ डायग्नोस्टिक के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह एवं अन्य अतिथि।

समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाने वाली शिक्षक सम्मान की परंपरा होती है मजबूत: कल्पेश चंद रजबार

आयोजन के दौरान गीतांजलि हॉस्पिटल के मार्केटिंग हैड कल्पेश चंद रजबार ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा और सम्मान की उस परंपरा को और मजबूत करता है, जो समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाती है। इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य अतिथियों, स्कूल प्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का कल्पेश चंद रजबार ने आभार प्रकट किया। 

ये गणमान्य भी रहे मौजूद

इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे DPS, मिरांडा, सेंट्रल एकेडमी, अलोक, द स्टडी, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, शिशु भारती, सीडलिंग, MMPS, अभिनव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हैप्पी होम, श्रीराम स्कूल, स्वामी विवेकानंद, रॉयल एकेडमी, प्रयास, गुरु नानक, नीरजा मोदी, सेंट ग्रेगोरियस तथा अन्य स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com