
गीतांजलि में विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 का आयोजन…
विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 का आयोजन
गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग उदयपुर में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न
विश्व मातृत्व दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन
उदयपुर, 2025 – गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, उदयपुर में बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) योगेश्वर पुरी गोस्वामी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रोफेसर कमलेश जोशी, एकेडमिक इंचार्ज प्रोफेसर जयेश पाटीदार, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में विशेषज्ञ सत्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन शामिल रहे। विशेषज्ञ सत्र का संचालन बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शक्तावत, असिस्टेंट प्रोफेसर भावेश वर्मा एवं लेक्चरर प्रद्युमन सिंह राठौर द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त, कविता गांव में रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय समुदाय को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
डीन डॉ. विजया अजमेरा ने छात्रों को टीकाकरण के लाभों एवं विभिन्न रोगों से सुरक्षा में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी, साथ ही विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल डॉ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में सभी आयु वर्गों के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
- पोस्टर प्रेजेंटेशन में मनीष मीणा व शुभम राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सावन माली व अनुराग मेनारिया को द्वितीय स्थान मिला।
- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रुप C – लीला मेघवाल, तनु चौहान, वंशिता सिंधल, संतोष बामनिया, प्रतीक दर्जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया; जबकि ग्रुप E – दिलीप कुमार सुथार, नरेंद्र सिंह, टीना खराड़ी, रितिका जाटोलिया, आलोक जांगिड़ द्वितीय स्थान पर रहे।
असिस्टेंट प्रोफेसर उपेन्द्र वीरवाल द्वारा सभी अतिथियों, फैकल्टी व छात्रों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन लेक्चरर सुमरिन सहर भल्ला द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया।