UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की राज रेरा 2.0 वेबसाइट की लॉन्चिंग

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की राज रेरा 2.0 वेबसाइट की लॉन्चिंग

रेरा केवल नियामक नहीं, बिल्डर और उपभोक्ता के बीच विश्वास का सेतु

जयपुर (Dusrikhabar.com)। रेरा केवल नियामक नहीं, बिल्डर और उपभोक्ता के बीच विश्वास का सेतु है। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के नगरीय विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Read Also:Housefull 5 Teaser OUT: Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan promise another comedy blockbuster

राज रेरा 2.0 वेबसाइट की लॉन्चिंग

जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में गुरुवार को रेरा दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान रेरा- अब तक का सफर और भविष्य की तैयारी थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राज रेरा 2.0 वेबसाइट की लॉन्चिंग की। यूजर फ्रेंडली राज रेरा 2.0 वेबसाइट के माध्यम से रेरा के विभिन्न कार्यों को पूर्णत: पारदर्शिता के साथ दर्शाया गया है। साथ ही, वेबसाइट पर अनुमोदित प्रोजेक्टस की लोकेशन, शिकायतों का स्टेटस, नवीनतम निर्णय आदि का अवलोकन कर सकते हैं।

Read Also:अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में पहले दिन राजस्थान पर्यटन स्टैंड का उद्घाटन

गत आठ वर्षों में रेरा

रेरा की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने कहा कि रेरा द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेरा प्रदेश में ग्रीन सर्टिफिकेशन और ग्रीन बिल्डिंग प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक प्रयास कर रहा है, जिससे सतत विकास की अवधारणा को साकार किया जा सके। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को सशक्त दिशा देने के लिए रेरा हर संभव प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने गत आठ वर्षों में रेरा द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी साझा की।

Read Also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किए लोकार्पण-उद्घाटन और शिलान्यास

रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट

प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग वैभव गालरिया ने कहा कि रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट, घर खरीदारों के हितों की रक्षा करता है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि नीतियों के निर्माण में रेरा के प्रावधानों को प्राथमिकता दी जाए।  गालरिया ने कहा कि प्रदेश के नए बिल्डिंग बायलॉज में भी ग्रीन बिल्डिंग प्रैक्टिस पर विशेष बल दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य पर्यावरण के अनुकूल संपन्न हो सकें।

Read Also:विभिन्न आवासीय योजनाऐं जल्द उतरेंगी धरातल पर, UDH सचिव गालरिया ने ली बैठक

देश में पहली बार राजस्थान रेरा द्वारा रेरा दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सेशंस का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रमोटर्स, रेरा के अधिकारी, राज्य सरकार के कार्मिक, आर्किटेक्ट सहित डेवलपर्स आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सदस्य (न्यायिक) आरइएटी युधिष्ठिर शर्मा, सदस्य रेरा  सुधीर कुमार शर्मा, रश्मि गुप्ता, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण आनंदी, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा, पंजीयक रेरा आर. एस कुलहरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com