विभिन्न आवासीय योजनाऐं जल्द उतरेंगी धरातल पर, UDH सचिव गालरिया ने ली बैठक

विभिन्न आवासीय योजनाऐं जल्द उतरेंगी धरातल पर, UDH सचिव गालरिया ने ली बैठक

आवासन मंडल परियोजना समिति की 173वीं बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बुधवार को यूडीएच सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

जयपुर के प्रताप नगर योजना, सेक्टर-28 में जल्द शुरु होगा 3BHK व 4BHK के 84 पलैट्स बनाने का कार्य

आवासन मंडल आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा,सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, मुख्य नगर नियोजक राजस्थान विनय कुमार दलेला, मुख्य अभियन्ता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव रहे बैठक में मौजूद

जयपुर,(dusrikhabar.com)। आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है। मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर योजना, सेक्टर-28 में 3BHK व 4BHK के 84 फ्लैट्स जल्द ही बनाए जाएँगे। मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा।

यह निर्णय बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में परियोजना समिति की 173वीं बैठक में लिया गया। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

वैभव गालरिया ने बताया कि बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा 07 फरवरी को हुई 172वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई।

UDH Secretary Vaibhav Galaria taking the meeting of Housing Board, Commissioner Dr. Rashmi Sharma was also present

आवास का सपना साकार करती विभिन्न योजनाएं जल्द होगी धरातल पर

गालरिया ने बताया की जयपुर के प्रताप नगर योजना के सेक्टर-28 में ग्रीनवुड आईकोनिक टाॅवर उच्च आय वर्ग के लिए 84 फ्लैट्स, ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा में 497 भूखण्ड का अनुमोदन तथा पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में EWS व LIG फ्लैट्स की योजना का आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदन किया गया।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 14.68 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन, तथा पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग-A व मध्यम आय वर्ग-B के फ्लैट्स के नियोजन के संबंध में निर्णय लिया गया।

परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी।

बैठक में मुख्य नगर नियोजक राजस्थान विनय कुमार दलेला, मुख्य अभियन्ता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक पोद्दार प्रकाश शार्दूल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com