
अभिनेत्री रेखा के थप्पड़ की गूंज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में…!
फोटो खिंचवाने पास आए युवक को थप्पड़ मारा रेखा ने
एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं अभिनेत्री रेखा(Rekha Slap)
मुम्बई। Actress Rekha’s: सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस रेखा बुधवार रात मुंबई में चल रहे एक सम्मान समारोह में पहुंची थीं और उसके थोड़ी ही देर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रेखा एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही हैं। बस फिर क्या था चारों तरफ तेजी से यह वीडियो फैल गया और जैसे रेखा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। यूं तो रेखा अमिताभ बच्चन की बड़ी प्रशंसक हैं। दुनिया जानती है कि दोनों के बीच में कैसी केमेस्ट्री रही है।
Read Also :कोटा को ‘द गार्डन ऑफ जॉय’ की सौगात
प्यार का थप्पड़ फोटोग्राफर को
हालांकि थप्पड़ वाले इस वीडियो में 68 साल की अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha’s) का ट्रेडिशनल लुक को उनके फैंस जबरदस्त पसंद कर रहे हैं। रेखा जैसे ही इवेंट से बाहर निकलीं, पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट ने रोका और सवाल जवाब करने लगे बस ठीक उसी समय उनमें से ही एक फोटोग्राफर उनके साथ फोटो लेने आया, फोटो क्लिक कराने के बाद रेखा ने उसे प्यार से थप्पड़ मारा और इसके बाद रेखा अपनी कार में बैठकर निकल जाती हैं।
फैंस ने फोटोग्राफर को बताया लकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह बहुत लकी है, उसे रेखा जी ने उसे छुआ्र, अब वो कई दिनों तक नहाएगा नहीं’। दूसरे ने लिखा- वह बहुत खूबसूरत हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- रेखा (Actress Rekha’s) से थप्पड़ खाकर उस फोटोग्राफर का तो दिन बन गया। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओल्ड इस गोल्ड।
Read Also :बलात्कार के मामलों पर मौन प्रियंका क्यों रहीं मौन…?
रेखा(Actress Rekha’s) का गॉर्जियस लुक
लुक की बात करें तो रेखा (Actress Rekha’s) ने कार्यक्रम में ऑफ व्हाइट और गोल्डन फ्यूज़न साड़ी को बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। मांग में सिंदूर, बालों में गजरा, हाई हील्स और मैचिंग चूड़ियों में वह कमाल की लग रही हैं। लोग अभिनेत्री रेखा के इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।