
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किए लोकार्पण-उद्घाटन और शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का ताबड़तोड़ झुंझुनूं दौरा
एक ही दिन में कई आयोजनों में शिरकत करने पहुंची दिया कुमारी
उदयपुरवाटी में किया किशन कंवर डिप्टी जैतसिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण
बी.के.एस.एस. महाविद्यालय के बी.एड., डी.एल.एड. एवं फार्मेसी कॉलेज के सामूहिक वार्षिकोत्सव में हुईं शरीक
सैनिक स्कूल झुंझुनूं में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का किया उद्घाटन
सेना पर हमें गर्व, मैं भी एक सैनिक की बेटी,सैनिक स्कूल में आकर अपना सा लगा-दिया कुमारी
सेना में बेटियों के लिए भी अब सुनहरे मौके, बेटे भी किसी से कम नहीं
झुंझुनूं,(dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहीं। उन्होने उदयपुरवाटी उपखंड के इंद्रपुरा गांव में धमाना शेखा सेवा संस्थान द्वारा निर्मित किशन कंवर डिप्टी जैतसिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण कर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री बी.के.एस.एस. महाविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एड., डी.एल.एड. एवं फार्मेसी कॉलेज के सामूहिक वार्षिकोत्सव में पहुंची जहां उन्होने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान दिया कुमारी ने कहा कि बजट में झुंझुनूं जिले को कई सौगातें मिली हैं और जरूरतों के मुताबिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से इंद्रपुरा तक 2 किलोमीटर सड़क और रींगस से उदयपुरवाटी वाया श्रीमाधोपुर -खण्डेला तक की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास को नई गति मिलेगी।

दिया कुमारी ने झुंझुनूं दौरे पर किया औषधालय का लोकार्पण, मंच से संबोधन देते हुए।
कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी सैनी, भामाशाह विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, पूर्व कुलपति लोकेश शेखावत, अंगद मण्डावा, पूर्व आरपीएससी सदस्य शिवपाल सिंह नांगल, चेयरमैन रामनिवास सैनी, उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, राघवेंद्र सिंह, छात्र-छात्राएं, ग्रामीणवासी, मातृशक्ति आदि उपस्थित रहे।

झुंझुनूं दौरे पर सैनिक स्कूल के समारोह में पहुंची उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।
सेना में बेटियों के लिए भी अब सुनहरे मौके, बेटे भी किसी से कम नहीं
झुंझुनुं दौरे के दौरान ही एक अन्य आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिक स्कूल झुंझुनू के परिसर में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल न केवल छात्राओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवासीय सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।
सैनिक स्कूल युवाओं में देशभक्ति की भावना विकसित करने के साथ उनमें अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद बेटियों के लिए भी सेना में नए अवसर मिल रहे हैं। बेटियां किसी में क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल अनुराग महाजन, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर संजीव कुमार, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सैनिक स्कूल स्टाफ एवं कैडिट्स भी उपस्थित रहे।