
Young Tank Commander’ का भव्य प्रीमियर, दिया कुमारी पहुंची..
शहीद अरुण खेत्रपाल जी की वीरगाथा ‘The Young Tank Commander’ का हुआ भव्य प्रीमियर
राष्ट्रीय सुपरहीरो डे पर दिखेगी फिल्म ‘The Young Tank Commander’ की पहली झलक
परम् वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के शौर्य को सलाम — ‘The Young Tank Commander’ जल्द होगी स्क्रीन पर
PVR मॉल, वैशाली नगर में ‘The Young Tank Commander’ का हुआ भव्य प्रीमियर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और रिटा.मेजर जनरल जीडी बक्शी फिल्म प्रीमियर में हुए शामिल
इस दौरान 1971 के युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं ने भी फ़िल्म का प्रीमियर देखा
जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज ‘द यंग टैंक कमांडर’ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं। यह डाक्यूमेंट्री फ़िल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी की वीर गाथा पर आधारित है।
मां भारती के वीर सपूत अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी की वीर गाथा पर आधारित ‘द यंग टैंक कमांडर’ फिल्म उनके जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरीके से देशभक्ति से भरा एक ध्येयनिष्ठ जीवन अपनी आख़री सांस तक लड़ते हुए दुश्मनों के टेंक्स को मिट्टी में मिला देता है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जीवनी पर प्रेरणादायक फिल्म बनाने को लेकर जनरल बक्शी को बहुत धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि सैनिकों की कुर्बानी पर गर्व महसूस करवाती यह एक देशभक्ति और राष्ट्रवाद से भरी फिल्म है जो हम सब को प्रेरणा देगी। उन्होंने बताया कि मैं भी एक सैनिक की बेटी हुँ जनरल बक्शी की मेरे पिताजी पर भी फिल्म बनाने की योजना है। यह फिल्म न केवल एक योद्धा की कहानी है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जगाने वाला एक सकारात्मक प्रयास है।
इस अवसर पर अरुण खेत्रपाल जी के अद्वितीय साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल अरुण खेत्रपाल के साथी, शहीद लांस दफादार नंद सिंह जी की धर्मपत्नी, श्रीमती मोहन कंवर जी को सम्मानित कर उनके पैर छुए और आशिर्वाद भी प्राप्त किया। आयोजन में मेजर जनरल डॉ. जी.डी. बक्शी, मेजर जनरल विजय सिंह, मेजर जनरल अनुज माथुर, कैप्टन भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।