
काँग्रेस पर राठौड़ का हमला-गजेन्द्र ने चिथड़े उधेड़े!
वादे लुभावने, इरादे कुर्सी बचाने के..
हर योजना के साथ शर्त लगाना ये है कांग्रेस का असल चेहरा..
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादे और इरादे में फर्क है। यदि कांग्रेस कोई वादा भी करती है, तो उसके साथ शर्त जरूर लगाती है।
कांग्रेस ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया तो उसके साथ शर्त लगाई कि उपभोक्ता का नाम रजिस्टर्ड होना चाहिए। फिर इन लोगों ने दिमाग लगाया कि इस मुफ्त बिजली की भरपाई कहां से करेंगे तो फ्यूल सरचार्ज लगाकर वसूली करने लगे। इसके बाद प्रदेश में 8 से 9 घंटे के पावर कट किए गए। व्यापारी वर्ग हो या प्रदेश के अस्पताल सभी जगह बिजली के पावर कट ने जनता को तंग कर दिया।
राठौड ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम पर बात करें तो भीलवाडा की घटना ने प्रदेश को हैरान कर दिया जहां एक महिला का अपहरण किया गया और गैंगरेप किया गया। पुलिस ने गृहमंत्री के कहने पर पीडिता को ही झूठा बता दिया। इसके पीछे कारण यह था कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी राजस्थान दौरे पर आई हुई थी, जैसे ही प्रियंका गांधी वापिस गई तो पुलिस ने मान लिया कि हां गैंगरेप हुआ था।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में न गहलोत, न पायलट ग्रुप: पायलट
कोटा रिवरफ्रन्ट
कांग्रेस ने कोटा में रिवरफ्रंट के नाम पर हजारों करोड लगाकर उसे तैयार किया और जब उदद्धाटन की बात आई तो कांग्रेस के नेता छिपते फिर रहे हैं। इसका कारण यह है कि कांग्रेस को पता है इसमें जनता की गाढी कमाई को लगाकर घोटाला किया गया है। वहीं अजमेर में अवैध तरीके से सेवन-वंडर का निर्माण कराया गया और अब एनजीटी ने उस निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है।
बिजली कटौती से तंग आकर सरकार के मंत्री धरने पर, सरकार की साख गिरी क्रेडिट पर बिजली तक नहीं मिलती
आज प्रदेश सरकार की विश्वसनीयता इतनी घट गई है कि खुले बाजार में प्रदेश सरकार को क्रेडिट पर बिजली तक नहीं मिलती है। पैसे दो और बिजली लो इस तर्ज पर इन्हे बिजली मिलती है। इस योजना के तहत इन्हे 08 रूपए से 18 रूपए और कई बार बढकर 22 रूपए प्रति यूनिट में बिजली खरीदनी पड रही है। मतलब औसत पड रहा है 08 से 12 रूपए प्रति यूनिट बिजली खरीदी जा रही है।
कांग्रेस की रोज बखिया उधेडता हूं इसलिए कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे खिलाफ खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला काम कर tरहे
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग विशाल हृदय वाले हैं, सहिष्णु हैं, लेकिन सहिष्णुता का मतलब कोई नपुंसकता नहीं होता। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश और दुनिया के सामने सनातन संस्कृति मनुष्य और प्रकृति के हर छोटे जीव के कल्याण की कामना करता है।
प्राणियों में सद्भावना की बात करता है। इस बात की हैरानी है कि, क्या सनातन धर्म इतना बेचारा हो गया है कि कोई भी ऐरा-गेरा नत्थू खैरा सनातन धर्म पर टिप्पणी करे कि हम सनातन को समाप्त कर देंगे। सनातन की एचआईवी, एड्स और कैंसर के साथ तुलना करे। क्या हम लोगों का डीएनए इतना कमजोर हो गया है? क्या हमारा खून इतना पतला और पानी हो गया है कि कोई भी भारत की इस लाखों साल पुरानी सभ्यता और संस्कृति जो निरंतर गंगा की तरह प्रवाहमान रही है, उसको इस तरह से चुनौती दे।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा को मै कहना चाहता हूं कि उन्होने संविधान सही से नही पढा देश के संविधान में जल राज्य सूची का विषय है। जल जीवन मिशन में डीपीआर बनाने से लेकर ऑपरेट और उसको मेंटेन करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
भारत सरकार का उसमें कहीं प्रत्यक्ष कोई योगदान नहीं होता है। राजस्थान की सरकार और उनके कारनामों को रोज उजागर करता हूं। राजस्थान की सरकार के रोज चिथड़े उधेड़ता हूं। इसलिए ये खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी बातें करते हैं।
यह भी पढ़ें:कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी…!
परिवर्तन संकल्प यात्रा से डरी कांग्रेस सरकार बांट रही मुफ्त की रेवड़ियां
शेखावत ने कहा कि जो राशन का सामान घर के पास वाली किराना की दुकान पर 270 रुपए का मिल जाएगा, उसे यह सरकार थोक में 370 रुपए का खरीदकर 100 रुपए प्रति किट का घोटाला कर रही है। ऊपर से उसमें भी मिलावट की जा रही है।
लैब टेस्टिंग में हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक के नमून फेल हुए हैं। ये कांग्रेस सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पाली के सडक़ों की हालत देख लीजिए। पाली में बिजली की हालत देख लीजिए। पाली में जिस तरह से लड़ाइयां और झगड़े हो रहे हैं। माफिया सक्रिय हुए हैं।