
आम आदमी पार्टी का सियासत के जादूगर पर तीखा प्रहार!
सियासत के जादूगर को हार का अंदेशा
इस बार परिवर्तन यात्रा का बीड़ा जनता ने उठाया
अब जनता जादूगरी पर नहीं, काम पर वोट देती है
जयपुर। आम आदमी पार्टी प्रदेश में चनावों के मद्देनजर अपनी भावी रणनीति के तहत लगातार काँग्रेस और भाजपा पर तीखा प्रहार कर रही है। इस बार जनता इन लोगों को बख्शेगी नहीं क्यों कि प्रदेश की तरक्की की नई इबारत लिखने के लिए तैयार बैठी है जनता ऐसा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष का कहना है।
नवीन पालीवाल ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा भविष्य में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की इच्छा जताने वाले बयान पर तंज कसा। प्रदेश में कांग्रेस की हालत खस्ता हो चुकी है उनके नेताओं ने जनता के बीच रहकर कोई काम नहीं किया और यही कारण है कि जो अशोक गहलोत सीएम की कुर्सी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से भी भिड़ गए थे। आज वो खुद पार्टी के अध्यक्ष बनने की इच्छा जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान से केजरीवाल का नया वादा…!
बीजेपी प्रदेश में चार भागों में यात्रा भले ही निकालने वाली हो लेकिन चुनाव में उनकी हर तरफ से हार ही होनी है। नवीन पालीवाल ने कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान जब प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला था, हर रोज़ लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाओं पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब चुनाव आया तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश । दरअसल मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उन्हें कौन सी बात कब बोलनी है ?
यह भी पढ़ें:कांग्रेस की विदाई तय, नारायण पंचारिया को बड़ी जिम्मेदारी..!
नवीन पालीवाल ने कहा कि हालांकि सीएम गहलोत राजनीति के जादूगर हैं तो हो सकता है कि उन्हें भविष्य में होने वाली हार का अंदेशा हो गया हो तभी ‘मैं कुर्सी तो छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये कुर्सी मुझे छोड़ना नहीं चाहती’ वाला बयान देने वाले सीएम गहलोत अब भविष्य में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की इच्छा जताने पर मजबूर हो गए हों। प्रदेश में भ्रष्टाचार, पेपरलीक और युवाओं को रोजगार देने का काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है तभी आने वाले समय में राजस्थान का देश का नंबर 1 राज्य बन सकता है।