
हनुमानगढ़ के महंत रूपनाथ आम आदमी पार्टी में शामिल
हनुमानगढ़ के महंत रूपनाथ ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
महंत रूपनाथ के शामिल होने से AAP को पूरे देश में मजबूती मिलेगी- विनय मिश्रा
देश की राजनीति को बदल रहे हैं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल- महंत रूपनाथ
जयपुर। aam admi party गोगामेड़ी के सरपंच और राजस्थान सरपंच एसोसिएशन के प्रधान महंत रूपनाथ, हनुमानगढ़ के महंत रूपनाथ आम पार्टी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में आप राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में हनुमानगढ़ निवासी महंत रूपनाथ को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आज राजस्थान के लिए बड़ी खुशी की बात है कि महंत रूपनाथ जिनके पूरे देश में करोड़ों अनुयायी हैं उन्होंने आम आदमी पार्टी के कामों और अरविंद केजरीवाल की सकारात्मक राजनीति और जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर है पार्टी का दामन थामा है। महंत रूपनाथ जी का एक ईमानदार नेता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनना सराहनीय है, उनके आने से पार्टी को पूरे देश में मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें:प्रदेश भाजपा की सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा
महंत रूपनाथ ने कहा कि राजनीति में नकारात्मकता छाई हुई थी लेकिन जब से आम आदमी पार्टी का उदय हुआ है तब से राजनीति में सकारात्मकता की जो शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की है उससे प्रभावित होकर मैंने पार्टी ज्वाइन की है। महंत ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा पर जोर देकर जिस तरह से केजरीवाल जी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है उसका असर दिल्ली के साथ–साथ पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। मैं भी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करता हूं। इसलिए मैं और पूरा राजस्थान आज आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।