
75वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव आज, दूदू में लगाए जाएंगे 10 हजार पौधे
हरयाळो राजस्थान के तहत 75वां राज्यस्तरीय वन महोत्सव का आयोजन आज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूदू के गाडोता में राज्यस्तरीय समारोह में करेंगे पौधारोपण
100 पौधों को मातृ वन के रूप में किया जाएगा विकसित
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी,डॉ प्रेमचंद बैरवा और वन मंत्री संजय शर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
जयपुर,dusrikhabar.com, राजस्थान को हराभरा बनाने के कड़ी में आज 75वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव के तहत हरियाळी तीज के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर दूदू जिले के गाड़ोता में बुधवार दोपहर 12बजे राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDRF) की करीब 15हैक्टेयर भूमि पर 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे ताकि राजस्थान को ग्रीन कर को वृहद और मजबूत किया जा सके।
Read also:राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज

IFS अरिजीत बनर्जी, हॉफ राजस्थान वन विभाग
प्रदेश को हरा भरा बनाकर मजबूत करना विभाग का लक्ष्य: अरिजीत बनर्जी
वन विभाग के मुखिया (हॉफ) अरिजीत बनर्जी ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाळो राजस्थान को प्रेरणा स्वरूप आगे बढ़ाने के लिए न सिर्फ खुद यहां पौधारोपण करेंगे बल्कि हरियाळो राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। वन विभाग के हॉफ बनर्जी ने बताया कि प्रदेश को हरा भरा बनाना विभाग का उद्देश्य है ताकि राजस्थान में भी अन्य राज्यों की तरह हरियाली हो सके। आज मुख्यमंत्री दूदू से आयोजन की शुरुआत करेंगे वहीं पूरे प्रदेशभर में विभाग का 1 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यफल…?
100 पौधों को मातृ वन के रूप में किया जाएगा विकसित
राज्यस्तरीय इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंर बैरवा, वन मंत्री संजय शर्मा सहित कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सर्पिलाकार के लगभग 100 पौधे जैसे बरगद, पीपल, गूलर, पिलखन, बेलपत्र, कदम्ब यहां लगाए जाएंगे साथ ही इन 100 पौधों को मातृ वन के रूप में एक समूह बनाकर विकसित किया जायेगा।
Read also: X के मालिक एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इंटरव्यू...
उच्च गुणवत्त के बीज मिल सकेंगे इन पौधों से
एसडीआरएफ परिसर में लगाए जाने वाले 10,000 पौधे स्थानीय प्रजातियों के पौधों में नीम, शीशम, जामुन, अर्जुन, खेजड़ी के पौधों को उच्च गुणवत्ता के बीज प्रदान करने वाले पेड़ों के समूह के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसे भविष्य में उच्च गुणवत्ता के बीज एकत्रीकरण के लिये उपयोग में लिया जा सकेगा।
Read also: सेंसेक्स 600 अंक उछला, किसका बढ़ा शेयर
वन महोत्सव में स्थानीय स्कूली बच्चों, महिला साथिनों, आंगनबाड़ी कायर्कतार्ओं, आशा सहयोगिनियों, स्काउट गाईड एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, समस्त राजस्थान के ग्राम्य वन सुरक्षा समितियों के सदस्यों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित मौके पर करीब 3000 लोग उपस्थित रहेंगे।