
500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति के मायने…!
देशी-विदेशी पर्यटकों को मिलेगी सहायता एवं मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री ने दी नियुक्ति को स्वीकृति
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं। इसी कड़ी में सरकार 500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:गहलोत के विजन-2030 डॉक्यूमेंट की प्रमुख बातें
गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये पर्यटक मित्र राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पर्यटन स्थलों के संबंध में वांछित सहायता, कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं हेतु उचित मार्गदर्शन करेंगे।
ये मिलेंगी सुविधाएं
इनकी नियुक्ति राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन लि. के माध्यम से होगी। प्रत्येक पर्यटक मित्र को 15,200 रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।
यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने लिखित में किससे मांगी माफी…!
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।
क्या हैं इसके मायने
गहलोत सरकार चाहती है कि न सिर्फ पर्यटन राजस्थान का मजबूत हो, बल्कि प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिले इसके लिए प्लानिंग पहले से थी बस उसको एक्टिवेट करना था। इसके पीछे सीएम की ये सोच है कि राजस्थान में पर्यटन 12 महीने तक चले और प्रदेश तरक्की करे।