पतंगबाजी में जयपुर में 50 लोग हुए घायल, 10 की हालत गंभीर

पतंगबाजी में जयपुर में 50 लोग हुए घायल, 10 की हालत गंभीर

पतंगबाजी में जयपुर में 50 लोग घायल

एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाए गए 10 गंभीर घायल

अस्पताल में पतंगबाजी के चलते किए गए खास इंतजाम 

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)।  जयपुर में पतंगबाजी में पिछले दो दिनों में करीब 50 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। देर रात खबर लिखे जाने तक करीब सूचना के अनुसार 13 जनवरी से 14 जनवरी की शाम तक पतंगबाजी में मांझे से कटने और छत से गिरकर चोटिल हुए लोगों की संख्या 50  तक पहुंच चुकी है। इन सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

घायलों में मांझे से गला और चेहरा कटने से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं। सभी का उपचार अस्पताल में जारी है। डॉक्टर और नर्सेज कर्मचारी लगातार ऐसे घायलों का तुरंत उपचार करने में जुटे हैं। 

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार SMS हॉस्पिटल में दो दिनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं जिसमें डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की आपातकाल में विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं ताकि मांझे और पतंगबाजी में घायलों को तुरंत उपचार मिल सके। विशेष व्यवस्थाओं में ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी के अलावा एनिस्थिसिया, जनरल सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और ईएनटी के डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई है। साथ ही छत से गिरकर घायल हुए लोगों के लिए न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स भी राउंड दि क्लॉक ड्यूटी पर लगाए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com