जेके सीमेंट की खदानों में 49वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह, सुरक्षा सर्वोपरी…

जेके सीमेंट की खदानों में 49वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह, सुरक्षा सर्वोपरी…

निंबाहेड़ा और मांगरोल माइंस में सुरक्षा शपथ के साथ मनाया गया वार्षिक समारोह

डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विनोद रजक ने कहा – “सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, यह हमारी कार्य संस्कृति होनी चाहिए”

उत्कृष्ट सुरक्षा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जेके सीमेंट में सुरक्षा का संदेश गूंजा

निम्बाहेड़ा,  dusrikhabar.com। जेके सीमेंट (JK Cement) की निंबाहेड़ा एवं मांगरोल स्थित खदानों में 49वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह (Annual Mine Safety Week) का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा शपथ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सुरक्षा पर नाट्य मंचन और उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) उदयपुर अंचल के डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विनोद रजक रहे, जिन्होंने कहा कि “सुरक्षा किसी नियम का पालन भर नहीं, बल्कि हर कर्मचारी की सोच और संस्कृति का हिस्सा बननी चाहिए।”

जेके सीमेंट खान सुरक्षा सप्ताह,

जेके सीमेंट लिमिटेड (JK Cement Ltd.) की अमाल्गामेटेड कारुंडा माल्याखेड़ा माइंस में 49वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीयूष कुमार आमेटा द्वारा सुरक्षा शपथ (Safety Oath) दिलाकर किया गया।

मुख्य अतिथि विनोद रजक (Director Mines Safety, DGMS Udaipur Zone) ने अपने संबोधन में कहा कि “सुरक्षा हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिएयह केवल प्रबंधन की नहीं बल्कि हर कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सेफ्टी कल्चर (Safety Culture) को आत्मसात करने से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

इंस्पेक्शन टीम प्रभारी राजेंद्र कठोड़ ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्य के दौरान न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि सहकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। माइंस हेड यतेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “सुरक्षित कार्य संस्कृति (Safe Work Culture) को मन से अपनाना ही सुरक्षा के उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र मार्ग है। किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले जोखिमों का मूल्यांकन कर सुरक्षित कार्य विधि (Safe Work Method) अपनाना जरूरी है।”

जेके सीमेंट खान सुरक्षा सप्ताह

खान प्रबंधक सुधीर नागौरी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि “जेके सीमेंट हमेशा से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है।” वहीं जेके श्रमिक संघ मांगरोल के अध्यक्ष सत्यनारायण मेनारिया ने कहा कि “कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि सुरक्षा में लापरवाही जीवन को खतरे में डाल सकती है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा संदेश:

कार्यक्रम में विभिन्न खदानों से आए कर्मचारी, अधिकारी और स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने सुरक्षा पर गीत, कविताएं और नाटक (Safety Skits) प्रस्तुत किए। कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा पर आधारित नाट्य मंचन (Safety Drama) को दर्शकों ने खूब सराहा। यह आयोजन निंबाहेड़ा, मांगरोल, मुरलिया, कारुंडा, टीलाखेड़ा और माल्याखेड़ा माइंस के अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रम प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

पुरस्कार और सम्मान समारोह:

डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विनोद रजक और निरीक्षण दल के अधिकारियों ने उत्कृष्ट एवं सुरक्षित कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन माइनिंग इंजीनियर माया जाट और अर्पिता कोंडा ने किया, जबकि रमेश व्यास ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।

————– 

JK Cement Mine Safety Week, Nimbahera Mangrol Mines, Director Mines Safety Udaipur, Directorate General of Mines Safety DGMS, Mining Safety Award, Safety Oath JK Cement, Mining Safety Culture India, #JKCement, #MineSafetyWeek, #DGMS, #MiningIndustry, #RajasthanNews, #Nimbahera, #Mangrol #SafeMining, #IndustrialSafety, #JKCementNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com