पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस समारोह

पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस समारोह

प्रेस क्लब के स्थापना समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने की शिरकत

स्थापना दिवस पर राजस्थानी कलाकारों न दीे लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां

प. कन्हैया लाल की चौथी पीढ़ी ने शुद्ध कथक नृत्य की दी प्रस्तुति

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ और जयपुर महापौर कुसुम यादव भी पहुंचे समारोह में
23 अक्टूबर को हुआ युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

जयपुर,(dusrikhabar.com)। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, विशिष्ट अतिथि हैरिटेज महापौर, कुसुम यादव, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने क्लब परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

Read also:
कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ

उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। देश का चौथा स्तम्भ अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वाह कर देश को उचाई पर ले जाने का कार्य करता है।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि असली कार्य मीडिया करता है। मीडिया की लोकतंत्र में महत्ती भूमिका है। उन्होंने वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।जयपुर महापौर कुसुम यादव ने बताया कि मीडिया समाज को आयना दिखाता है। सच्चाई को उजागर कर सभी का हित करते है। राज्य सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है। देश को सुदृढ़ बनाने में मीडिया का सहयोग अपूर्णीय है।

Read also:

पत्रकारों एवं क्लब केप्रियंका गांधी ने वायनाड से किया नामांकन, सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी पत्रकारों एवं क्लब के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगी। क्लब को आर्थिक सुदृढ़ बनाने के साथ ही पारिवारिक माहौल को बढ़ावा दिया जाएगा। पत्रकारों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद की गतिविधिया भी सुचारू रहेगी।

अतिथियों का स्वागत

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली, कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर एवं उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक ओमवीर भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मासिद्धार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव मुकेश चौधरी, श्रवण शर्मा सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।

Read also: ड्रग्स, हथियार, फिरौती की कमाई से चल रहा लॉरेंस गैंग: थाईलैंड में कंट्रोल रूम, दिल्ली पुलिस के सामने लॉरेंस का कबूलनामा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूम उठे समारोह में मौजूद लोग

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रिदम कावा ने गणेश श्लोक के साथ किया। नृत्याचार्य प. कन्हैया लाल कावा की चौथी पीढ़ी के कलाकार पं. जयकरण, तेजकरण कावा के निर्देशन में जयपुर घराने का शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें थाट, आमद, परण, चक्रदार परण, तोथे, टूकड़े, कुछ फरमाईस की बातें प्रस्तुत की। हार्मोनियम पर अशोक जांगिड़ तबले एवं पढ़त पर जयकरण कावा ने संगत की। नृत्यगुरू राजेन्द्र राव के निर्देशन में ओम कावा ने मंजीरा वादन किया। आयुषी कावा हैं रूणीजैरा धनिया, दिव्यांशी द्वारा लोकनृत्य आओ री आओ, राजस्थानी गीत चिरमी सहित अनेक गीतों पर लोकनृत्यों की प्रस्तुति हुई।

Read also: प्रभास का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘द राजा साहब’ का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, ‘सलार 2’ की भी शूटिंग शुरू

 

बुधवार को स्थापना दिवस के समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज चेयरमैन एम.एल.स्वर्णकार रहे मौजूद।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com