उदयपुर MB अस्पताल के 300 ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, वेतन वृद्धि सहित.

उदयपुर MB अस्पताल के 300 ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, वेतन वृद्धि सहित.

उदयपुर MB अस्पताल के 300 ठेका कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

समय पर सैलरी न मिलने पर 48 घंटे का अल्टीमेटम

पीएफ–ESI भुगतान में देरी पर कर्मचारियों का तीखा विरोध

अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन, 2 दिन में समाधान का आश्वासन

निर्णय न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

सुश्री सोनिया, 

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर के एमबी अस्पताल में सोमवार सुबह बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब 300 से ज्यादा ठेका कर्मचारी समय पर वेतन न मिलने और PF–ESI भुगतान में देरी के खिलाफ कार्य बहिष्कार पर उतर आए। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

read also:राजस्थान ने जल–सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम, ₹115 करोड़ का MoU

एमबी हॉस्पिटल उदयपुर

उदयपुर के एमबी अस्पताल में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को आंशिक रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। मॉर्निंग शिफ्ट में काम करने वाले 300 से अधिक कर्मचारी नारेबाजी करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश जताते नजर आए। 

read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 2दिसम्बर, मंगलवार, 2025

एमबी अस्पताल उदयपुर हड़ताल नर्सिग कर्मचारी

कर्मचारी ठेका संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हुए और अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा और PF व ESI खातों में भी नियमित रूप से पेमेंट डिपॉजिट नहीं किया जा रहा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने कर्मचारियों की मांगों पर 48 घंटे में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

समय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान ठेका कर्मचारी

ठेका संघर्ष समिति के संयोजक राजेश चौहान ने कहा कि पिछले कई महीनों से सैलरी समय पर नहीं मिल रही। उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस है हौर दो साल से वेतनवृद्धि भी नहीं हुई। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि लगातार विलंब और अनदेखी के कारण उनकी वित्तीय स्थिति बिगड़ रही है।

read also:जोधपुर में अब बिना गाइडलाइन के नहीं चलेंगे स्पा सेंटर: पुलिस कमिश्नर का आदेश, आईडी प्रूफ के बिना नो एंट्री, 3 दिसंबर से होगी कार्रवाई

नर्सिंग कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप

समिति के संयोजक दिनेश गुस्सर ने बताया कि एमबी अस्पताल की विभिन्न विंग्स में 1000 से अधिक कर्मचारी ठेके पर कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 250 महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी कर्मचारी सरकारी मापदंडों के अनुसार कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद कुछ नर्सिंग कर्मचारी मनमानी करते हैं, वे कर्मचारियों को काम को लेकर अनावश्यक रूप से डिस्टर्ब करते हैं, जबकि ठेका कर्मचारियों की निगरानी का जिम्मा सुपरवाइजर पहले से संभाल रहे हैं। यह स्थिति कर्मचारियों में असंतोष बढ़ा रही है।

read also:इस हफ्ते बॉलीवुड-साउथ में जंग! ‘धुरंधर’-‘अखंडा 2’ समेत रिलीज होंगी ये फिल्में

एमबी अस्पताल उदयपुर हड़ताल नर्सिग कर्मचारी 2

समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार का कार्य बहिष्कार केवल एक सांकेतिक विरोध था। उनका कहना है कि यदि अस्पताल प्रशासन 48 घंटे में कोई ठोस निर्णय नहीं लेता तो एमबी अस्पताल के सभी ठेका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे उन्होंने यह भी दोहराया कि नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा कार्य में हस्तक्षेप उनके काम को प्रभावित कर रहा है, जबकि इसकी जिम्मेदारी सुपरवाइजर पहले से निभा रहे हैं।

————— 

#Udaipur News, #Rajasthan Health, #MB Hospital, #Contract Workers, #Salary Issue, #PF ESI, #Protest, #Strike, #Health Department, MB Hospital Udaipur, contract workers strike, non-payment of salaries on time, PF-ESI payment delay, indefinite strike, Rajasthan health system dispute, hospital administration ultimatum,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com