22 जनवरी की छुट्टी कैंसिल…!, RAS मैंस परीक्षा की डेट बढ़ाई  

22 जनवरी की छुट्टी कैंसिल…!, RAS मैंस परीक्षा की डेट बढ़ाई  

भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक, 22 मंत्री रहे मौजूद

मीसाबंदियों की पेंशन फिर शुरू करने का ऐलान

पूर्व गहलोत सरकार के आखिरी छह महीनों के कार्यों की जांच का बैठक में लिया फैसला

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर। 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha) की छुट्टी नहीं, RAS मैंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने पर सीएम भजनलाल (CM bhajanlal shrama) कैबिनेट की गुरुवार को पहली बैठक में निर्णय हुआ। बैठक में भजनलाल सरकार के 12 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा (kirodi meena), राज्यवर्धन राठौड़ (rajyvardhan rathore)और जोगाराम (jogaram) ने बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में पत्रकारों से जानकारी साझा की।

read also:मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

प्रेस ब्रीफिंग बैठक के अहम निर्णयों की जानकारी

कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में गुरुवार को कई अहम निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में सबसे अहम RAS मैंस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही बैठक में मीसा बंदियों (MISA Bandi) की पेंशन फिर से चालू करने का भी फैसला बैठक में लिया गया। बैठक में विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई।

read also:उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर्यटन मंत्रालय में सक्रिय…

गहलोत सरकार के आखिरी 6 महीनों के कार्यों की समीक्षा

पिछली कांग्रेस की गहलोत सरकार (Gehlot government) के आखिरी 6 महीनों के कार्यों के रिव्यू को लेकर भी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। भजनलाल कैबिनेट के इस निर्णय से गहलोत सरकार के आखिरी छह महीनों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेंगी।

read also:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम भजनलाल की तारीफ

22 जनवरी की छुट्टी पर नहीं हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि भजनलाल सरकार की इस मीटिंग में बहुचर्चित 22 जनवरी की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं किया गया। जानकार सूत्रों की मानें तो ऐसा माना जा रहा था कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते प्रदेशभर में सरकारी अवकाश की घोषणा की जाएगी। लेकिन आज हुई भजनलाल की कैबिनेट मीटिंग की प्रेस ब्रीफिंग में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा ने बताया कि 22 जनवरी की छुट्टी को लेकिर कोई चर्चा नहीं हुई।

read also:कांग्रेस में एक और सीडी कांड, पहले मेवाराम अब नेता पुत्र का वीडियो वायरल

संक्षिप्त में समझें पहली कैबिनेट बैठक में क्या हुए निर्णय

  1. भजनलाल कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार के अंतिम छह महीनों के कार्यों के रिव्यू का निर्णय, रिव्यू के लिए कमेटी का गठन, तीन महीने में कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट।
  2. राजस्थान में एक बार फिर मीसाबंदियों को पेंशन देने को लेकर कैबिनेट की मिली मंजूरी। इस निर्णय के तहत लोकतंत्र सेनानियों को 20 हजार रूपये मासिक पेंशन तथा 4 हजार रूपये की मासिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  3. 100 दिनों की कार्य-योजना को कैबिनेट की मंजूरी, विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करने में मिलेगी सहायता।
  4. भजनलाल सरकार ने भी गहलोत सरकार की तरह अपनी पहली कैबिनेट बैठक को सरकारी दस्तावेज घोषित किया।
  5. भजनलाल सरकार के अहम निर्णयों में एक परिवार को एक महीने में एक सिलेंडर दिए जाने की घोषणा।
  6. अन्नपूर्णा रसोई में 6 जनवरी से एक नया परिवर्तन होगा। भोजन की थाली में अब 450 की जगह 600 ग्राम भोजन परोसा जाएगा। थाली की कीमत 25 से बढ़ाकर 30 रूपए की गई, सरकार की ओर से मिलेगीर 22 रुपए सब्सिडी।
  7. कलेक्टर की निगरानी में अवैध खनन पर रोक लगाने की तैयारी, ईआरसीपी (ERCP) का काम शुरू करने की दी गई जानकारी।
  8. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehtol), शांति धारीवाल  (shanti dhariwal) और अनूप बरतरिया (Anoop bartariya) और शांति धारीवाल के राजनीतिक सलाहकार की प्रतिमा लगाने को लेकर दिए गए जांच के आदेश।  
  9. RAS  मैंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के साथ-साथ UPSC की तर्ज पर RPSC का भी परीक्षा कैलेंडर जारी होगा। संभावना है कि परीक्षा जून-जुलाई में हो सकती है।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com