
@2.30PM होटल रमाड़ा, पुलिस रेड, 44 लड़के-लड़कियां पकड़े…!
रात ढाई बजे रमाड़ा होटल में 15 थानों की पुलिस ने मारी रेड
एसीपी और एडीसीपी के नेतृत्व में हुई देर रात छापेमारी
आदर्श नगर स्थित रमाड़ा होटल में युवक-युवतियों को परोसी जा रही थी शराब
जयपुर। देर रात करीब 2.30 बजे जयपुर के रमाड़ा होटल (Ramada Hotel) में शहर के 15 थानों की पुलिस ने छापा मारा। पुलिस की इस छापेमारी में शुक्रवार रात होटल रमाड़ा के मेनारी क्लब (Menari Club) से करीब 44 युवक-युवतियों को नशा करते डिटेन किया गया। जयपुर के पॉश एरिया में स्थित रमाड़ा होटल पर कार्रवाई के बाद से सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई है।
Read also:आज आपके भाग्य में क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से…!
16 युवतियां और 44 युवक डिटेन
जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) बीजू जॉर्ज जोसफ (Biju George Joseph) ने बताया कि शहर में रात 11 बजे बाद सिटी नाइट क्लब चालू रखने की परमिशन नहीं है। इसके बाद भी शहर में कुछ इलाकों में लेट नाइट क्लबों (Night clubs) में शराब (Liquor) पार्टियां और नशा परोसे जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात होटल में छापेमारी की। जिसमें 16 युवतियां और 28 युवकों को पुलिस ने डिटेन किया है।
Read also: प्लेसमेंट में IIHMR Delhi का कीर्तिमान…!
सुबह 4 बजे तक चली छापे की कार्रवाई
जानकार सूत्रों की मानें तो इस पार्टी में होटल का स्टाफ भी शामिल था। होटल में युवक युवतियों को तय समय के बाद भी न सिर्फ शराब परोसी जा रही थी बल्कि हुक्का (hookah) भी नशे के रूप में परोसा गया था। आदर्श नगर थाना पुलिस की कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे तक चली जिसमें पुलिस ने मौके से साक्ष्यों एकत्र किए साथ में होटल के मेनारी क्लब को सील भी किया।
Read also: 12th राजस्थान बोर्ड में बेटियां फिर अव्वल..मजदूर की बेटी लाई 93%
कोटपा एक्ट के तहत काटे चालान
कार्रवाई के दौरान ही मौके पर डिटेन युवक-युवतियों के कोटपा एक्ट में चालान भी बनाए गए। यहां से डिटेन सभी युवक-युवतियों को पुलिस अपने साथ थाने ले आई जहां सुबह 8 बज तक इन लोगों पर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया था। स्पेशल ऑपरेशन के दौरान एसीपी प्रोटोकॉल प्रदीप यादव के नेतृत्व में एडीसीपी प्रोटोकॉल रणवीर मीणा के सुपरविजन में बिना लोकल थाने को सूचित किए पुलिस ने इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आपको बता दें कि लोकल थाने को सूचना नहीं देने चलते शहर के अलग-अलग 15 थानों से और लाइन से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया था।
Read also: 13 हजार 700 लीटर मिलावटी घी का स्टॉक पकड़ा
क्या हैं होटल में शराब परोसने और डिस्को पार्टी के लिए नियम
जयपुर पुलिस कमिश्नर की मानें तो शहर में डिस्को, बार और पब (Pub, Bar, Disco) के लिए रात 11 बजे तक ही परमिशन है और इसके बाद भी इनके संचालन होने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने के लिए बाध्य है। शहर में देर रात तक इनके खुले होने की शिकायत पर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत रमाड़ा होटल पर कार्रवाई की। हालांकि सूत्रों के अनुसार जयपुर शहर के कुछ होटल, बार और पब को देर रात तक संचालन के नियम में छूट मिली हुई है लेकिन उसमें शर्त लगी है कि बच्चों की मौजूदगी न हो साथ ही म्यूजिक की तेज आवाज बाहर किसी को सुनाई न दे यानि आसपास के लोग इससे परेशान नहीं हों तो पब, बार और होटल में पार्टियां हो सकती हैं।