गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का 17वां वार्षिक अधिवेशन

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का 17वां वार्षिक अधिवेशन

RAMAS 2025 गीतांजली का 17वां वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न

उदयपुर में आयोजित RAMAS 2025: लेप्रोस्कॉपिक और रोबोटिक सर्जरी का संगम

देश-विदेश के प्रतिष्ठित सर्जनों ने किया सक्रिय योगदान

नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण: रोगियों को मिलेगा अत्याधुनिक उपचार लाभ

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित लेप्रोस्कॉपिक और रोबोटिक सर्जनों ने भाग लिया और अत्याधुनिक शल्य प्रक्रियाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया। अधिवेशन का उद्देश्य शल्य चिकित्सा क्षेत्र में दूरबीन तकनीक और रोबोटिक सर्जरी को प्रोत्साहित करना था।

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का 17वां वार्षिक अधिवेशन

उदयपुर में आयोजित RAMAS 2025: लेप्रोस्कॉपिक और रोबोटिक सर्जरी का संगम

गीतांजलि ग्रुप, RAMAS और उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस सत्रहवें वार्षिक अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से 400 से अधिक शल्य चिकित्सक शामिल हुए। अधिवेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, सह-अध्यक्ष डॉ. अजय चौहान और सचिव डॉ. मोहित कुमार बडगुर्जर ने अधिवेशन की सफलता और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
RAMAS के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक माथुर, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. उमेश दत्त शर्मा और सचिव डॉ. सुनील कट्टा का आयोजन में विशेष योगदान रहा।

देश-विदेश के प्रतिष्ठित सर्जनों ने किया सक्रिय योगदान

अधिवेशन के वैज्ञानिक सत्रों में शामिल प्रमुख सर्जनों में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव (भारतीय रोबोट SSI मंत्रा के अविष्कारक), डॉ. पवनिंदर लाल (दिल्ली), डॉ. बी. रमना (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. राजेश भोजवानी (जयपुर), डॉ. मनीष बैजल (दिल्ली), डॉ. संजय सोनार (मुंबई), डॉ. गणेश शिनोय (बैंगलोर) और डॉ. विशाल सोनी (अहमदाबाद) शामिल थे।
उन्होंने लेप्रोस्कॉपिक और रोबोटिक शल्य प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया और नवीनतम तकनीकों पर गहन चर्चा की। अधिवेशन का आकर्षण SSI मंत्रा द्वारा रोबोटिक बस रहा, जहाँ उपस्थित चिकित्सकों ने रोबोट पर शल्य प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का 17वां वार्षिक अधिवेशन

नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण: रोगियों को मिलेगा अत्याधुनिक उपचार लाभ

इस अधिवेशन से सर्जनों को दूरबीन तकनीक और रोबोटिक सर्जरी के नवीनतम प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव मिला।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मरीज अत्याधुनिक उपचार और विश्वस्तरीय सर्जरी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
अधिवेशन ने चिकित्सा क्षेत्र में ज्ञान का आदान-प्रदान, कौशल वृद्धि और सर्जिकल नवाचारों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

———-

RAMAS 2025, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी, शल्य चिकित्सा अधिवेशन, SSI मंत्रा, #RAMAS2025, #GeetanjaliHospital, #RoboticSurgery, #LaparoscopicSurgery, #UdaipurSurgery, #HealthcareInnovation, #MedicalConference,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com