
राजस्थान के 16 RAS अफसर पदोन्नत होकर बने IAS
केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की RAS से IAS काडर में पदोन्नति की अधिसूचना
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव भी प्रमोट होकर बने IAS
दिल्ली,(dusrikhabar.com) राजस्थान के 16 आरएएस अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं।
हाल ही में हुई इस पदोन्नति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निजी सचिव को भी प्रमोशन का तोहफा मिला है। आपको बता दें कि यह प्रमोशन वर्ष 2024 की वैकेंसी के अनुसार किया गया है।
जल्द ही डीओपीटी द्वारा इन पदोन्नत अधिकारियों को IAS कैडर आवंटित किया जाएगा। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के RAS अफसर जिनका IAS कैडर में प्रमोशन हुआ है इनमें नवनीत कुमार,सुखवीर सैनी,हरफूल सिंह यादव,राजेश वर्मा,सुरेश चंद्र,महेंद्र कुमार खींची,अजीत सिंह राजावत,अवधेश सिंह,राकेश शर्मा,जगवीर सिंह,ब्रजेश कुमार चंदौलिया,डॉ. हरसहाय मीणा,जुगल किशोर मीणा,राकेश राजोरिया,ललित कुमारऔर डॉ. शिव प्रसाद सिंह का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि इन सभी RAS अफसरों के नाम पर हाल ही में केंद्र में हुई चयन समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगी थी।
