
900 कारीगरों को 1528 टूलकिट्स और मशीनों का वितरण…
ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत टूलकिट्स और मशीनों का वितरण कार्यक्रम
मंडलीय कार्यालय बीकानेर की ओर से हनुमानगढ़ के रावतसर तहसील में आयोजन
केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने 900 कारीगरों को 1528 टूलकिट्स और मशीनें की वितरित
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर और बारा जिलों में बी-बॉक्स और विद्युत चालित चाक का भी वितरण
अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा, “वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत की नई खादी‘ को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम।
हनुमानगढ़, (dusrikhabar.com)। हनुमानगढ़ के रावतसर तहसील में शुक्रवार को ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य टूलकिट्स एवं मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल की उपस्थिति में 900 प्रशिक्षित कारीगरों को 1528 उपकरण और टूलकिट्स वितरित किए गए।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
लाभार्थियों में 360 कारीगर सीमावर्ती जिले जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर से, 250 हनुमानगढ़ जबकि शेष चुरू और जोधपुर से संबंधित हैं। कारीगरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत की नई खादी‘ को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

वितरण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उपकरणों का वितरण:
read also: श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 4 मार्च से श्रीकृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ…
| उपकरण | संख्या |
| विद्युत चालित चाक | 360 |
| बी-बॉक्स | 300 |
| फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग मशीन | 10 |
| फुटवेयर रिपेयरिंग टूलकिट | 50 |
| पेपर प्लेट और दोना मेकिंग मशीन | 08 |
| प्लंबर टूलकिट | 20 |
| वेस्टवुड टूलकिट | 40 |
| टर्नवुड टूलकिट | 40 |

इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर में 500 बी-बॉक्स और बी-कालोनी तथा बारा जिले में 200 विद्युत चालित चाक का भी वितरण किया गया।
read also: RUHS की पहल, नीट-यूजी के अंकों के आधार पर मिलेगा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश
अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने राजस्थान राज्य में खादी और ग्रामोद्योग के विकास पर चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि:
- राज्य में 165 पंजीकृत खादी संस्थाएं कार्यरत हैं।
- कारीगरों और बुनकरों की संख्या 25,000 से अधिक है।
- अब तक राजस्थान में पीएमईजीपी योजना के तहत 31,867 प्रोजेक्ट्स/यूनिट्स स्थापित किए जा चुके हैं।
- भारत सरकार द्वारा पीएमईजीपी के अंतर्गत 960 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की गई है।
- इसके माध्यम से राजस्थान के 65 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है।

अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि वितरण कार्यक्रम के माध्यम से न केवल कारीगरों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की ओर एक नई दिशा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करता रहेगा।
read also:UPI, म्यूचुअल फंड से LPG तक… आज से हुए ये 6 बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर!

default
कार्यक्रम के दौरान, अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ब्रांड शक्ति’ से खादी की बिक्री और उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। उन्होंने अपने संबोधन में खादी के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवधि में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में पांच गुना वृद्धि हुई है, जो 31,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,55,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
read also: सोनाक्षी सिन्हा से जलते थे दोनों भाई लव और कुश, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
खादी कपड़ों की बिक्री में छह गुना वृद्धि हुई है, जो 1,081 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,496 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 10.17 लाख नये लोगों को रोजगार मिला है। अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खादी कारीगरों की आय में 213% की वृद्धि हुई है। आज खादी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि भारत की पहचान बन चुकी है। उन्होंने खादी के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में 80% से अधिक योगदान माताओं और बहनों का है।
कार्यक्रम में खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्रामोद्योग विकास योजना के लाभार्थी, खादी कार्यकर्ता समेत राजस्थान सरकार और केवीआईसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
