14 वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार-मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव…

14 वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार-मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव…

पधारो म्हारे राजस्थान- राजस्थान है तैयार- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व देश का पर्यटन उद्योग तेज गति से कर रहा विकास: शेखावत

राजस्थान की टूरिज्म पॉलिसी सभी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। रविवार को जयपुर ने एक बार फिर दुनिया भर के पर्यटन विशेषज्ञों, टूर ऑपरेटर्स व पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के स्वागत किया। अवसर था राजस्थान सरकार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, फिक्की (FICCI) के संयुक्त तत्वावधान में 14वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार का। इस आयोजन में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स भी शामिल हैं।

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Odisha CM Parvati Parida and Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari lighting the lamp at GITB Conclave 2025.

जीआईटीबी कॉन्क्लेव 2025 द्वीप प्रज्ज्वलन करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उड़ीसा की सीएम पार्वती परीदा और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

रविवार को होटल नोवाटेल जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाज़ार के आयोजन के दौरान ही केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव- 2025 का आयोजन भी किया गया। मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी M.I.C.E ( मीटिंग, इनसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस व एग्जिबिशन) के प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करना है।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, महानिदेशक केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय सुमन बिल्ला, ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार की संस्थापक सदस्य ज्योत्साना सूरी मौजूद रही।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय देश के सभी राज्यों के पर्यटन विभागों के साथ समन्वय करते हुए भारत को M.I.C.E टूरिज्म सेक्टर के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को वैश्विक स्तर पर टॉप दस देशों में शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है।

read also: हवेलियों के संरक्षण से बचेगा हैरिटेज-जल्द होगा खाटू नगरी का कायाकल्प: दिया कुमारी

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व देश का पर्यटन उद्योग तेजी गति से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी में आगामी दिनों में पर्यटन उद्योग का योदगान दस प्रतिशत हो जाएगा क्योंकि भारत के दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिकल्पना भारतीय पर्यटन की संभावनाओं को नए क्षितिज पर पहुंचाने की है और इस दिशा में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय सभी राज्यों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में M.I.C.E टूरिज्म में भारत प्रमुख देशों में शामिल होगा। उन्होंने राजस्थान पर्यटन विभाग की टूरिज्म पॉलिसी का देश की सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी बताते हुए कहा कि राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी देश के सभी राज्यों के लिए रोल मॉडल बन सकती है।

उन्होंने कहा की देश में भारत मंडपम् M.I.C.E टूरिज्म का प्रमुख केंद्र है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि विदेशी ट्रेवल मार्ट व ट्रेड फेयर्स में हमें कोर टूरिज्म के साथ ही M.I.C.E टूरिज्म को भी प्रमोट करना होगा।

GITB Conclave 2025 Deputy Chief Minister Diya Kumari addressing

जीआईटीबी कॉन्क्लेव 2025 उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी संबोधित करते हुए

read also: राजस्थान में बनेगा राजस्थान मंडपम्: GITB में बोलीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे पर्यटन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं साथ ही उनकी नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन की सरकार प्रदेश व राजस्थान पर्यटन के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि M.I.C.E टूरिज्म में राजस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की है जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे पारंपरिक शहरों के साथ-साथ अजमेर, पुष्कर, भरतपुर, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, शेखावाटी, कोटा, बूंदी, माउंट आबू, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और धौलपुर भी M.I.C.E टूरिज्म के नए केंद्र बनकर उभरे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग ने परिवहन, संचार, विश्वस्तरीय होटल्स और कॉन्फ्रेंस सेंटर जैसी सुविधाओं का प्रभावी नेटवर्क तैयार किया है। यही कारण है की लगातार ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार का 14 वां संस्करण भी जयपुर में आयोजित हो रहा है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुनिया के कोने-कोने से आए फॉरेन टूअर ऑपरेटर्स से कहा की पधारो म्हारे राजस्थान- राजस्थान में सब कुछ है।

read also:अनंत अंबानी पहुंचे हरिद्वार… मां गंगा का लिया आशीर्वाद, पत्नी राधिका मर्चेंट भी साथ

Niti Aayog Vice President Suman Beri

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी

इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि पर्यटन उद्योग वृहद स्तर पर रोजगार प्रदान करने वाला सैक्टर है। हमें इस उद्योग को वैश्विक स्तर पर अव्वल स्थान दिलाने के लिए स्किल डवलपमेंट पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि M.I.C.E टूरिज्म के साथ ही कॉन्सर्ट टूरिज्म भी पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण सैक्टर है।

मीट इन इंडिया के अवसर पर उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा सहित ज्योत्सना सूरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक सुमन बिल्ला ने स्वागत भाषण दिया।
गौरतलब है रविवार शाम को टोंक रोड स्थित होटल अनन्तारा में जीआईटीबी का औपचारिक उद्घाटन सत्र आयोजित होगा और 5-6 मई को दोनों दिन शेष मुख्य कार्यक्रम जेइसीसी आयोजित किए जाएगें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com