राजस्थान में 108,104 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान…

राजस्थान में 108,104 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान…

नए टेंडर की शर्तों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारियों में नाराजगी

वेतन बढ़ोतरी और 8 घंटे ड्यूटी की मांग पर अड़े कर्मचारी

कंपनी का दावा– 108 सेवा रहेगी चालू, RESMA के दायरे में आती है

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान में आमजन के लिए जीवनरेखा मानी जाने वाली 108 और 104 एंबुलेंस सेवाएं रविवार रात 12 बजे से प्रभावित हो सकती हैं। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने नए टेंडर में वेतन कटौती और वर्किंग आवर्स 12 घंटे किए जाने के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है। इससे प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 28दिसम्बर, रविवार, 2025

नए टेंडर की शर्तों पर विरोध, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (NHM) के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत के बावजूद कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ।
यूनियन की मांग है कि नए टेंडर में वेतन में 30 फीसदी बढ़ोतरी, हर साल 10 फीसदी इन्क्रीमेंट और वर्किंग आवर्स 12 की जगह 8 घंटे किए जाएं। मांगें नहीं माने जाने पर यूनियन ने 28 दिसंबर रात 12 बजे से कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है।

read also: राजस्थान के पहाड़ों पर अब बन सकेंगे मकान-रिसोर्ट-फार्म हाउस, नए बायलॉज

राजस्थान में 108,104 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का हड़ताल का ऐलान...

प्रदेश में 1600 से ज्यादा एंबुलेंस, 3 हजार कर्मचारी जुड़े

वर्तमान में राजस्थान में 1094 एंबुलेंस (108 सेवा) और 600 एंबुलेंस (104 सेवा) संचालित हो रही हैं। इनका संचालन मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज लिमिटेड के पास है। इन सेवाओं से जुड़े करीब 3,000 कर्मचारी (ड्राइवर और अन्य सहयोगी) प्रदेशभर में आमजन को निःशुल्क आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। फिलहाल कर्मचारियों को मात्र 12,730 रुपए मासिक वेतन मिल रहा है, जिसे वे अपर्याप्त बता रहे हैं।

read also:जयपुर एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाने की तैयारी: फेज-2 को लेकर अहम बैठक, एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल को मेट्रो से जोड़ने पर सहमति

कंपनी का दावा– हड़ताल नहीं होगी, 108 सेवा RESMA में शामिल

108 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी EMRI GHS ने बयान जारी कर कहा है कि 108 आपातकालीन सेवा में किसी भी प्रकार की हड़ताल या व्यवधान नहीं होगा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि 108 सेवा राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट (RESMA) के अंतर्गत आती है।
कंपनी का कहना है कि हड़ताल या सेवा बाधित करने की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यह भरोसा रखें कि आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी

read also:टोंक में बीसलपुर बांध ने बनाया नया रिकॉर्ड: नहरों में पानी छोड़ने के 10 दिन बाद तक भरा रहा; इस साल का 10वां कीर्तिमान

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर की आशंका

हालांकि यूनियन के हड़ताल ऐलान और कंपनी के बयान के बाद स्थिति असमंजस भरी बनी हुई है। यदि 104 एंबुलेंस सेवा बाधित होती है, तो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

—————- 

#Rajasthan Ambulance News, #108 Ambulance Strike, #104 Health Service, #Emergency Services Rajasthan, #NHM News, #Health News, Rajasthan 108 Ambulance, 104 Ambulance Service, Ambulance Workers Strike, RESMA Act, NHM Rajasthan, Emergency Health Service

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com