आदर्श नगर से रफीक खान की दूसरी बार ऐतिहासिक जीत

आदर्श नगर से रफीक खान की दूसरी बार ऐतिहासिक जीत

रफीक खान ने रवि नैय्यर को वोटों के बड़े अंतर से हराया

क्षेत्र में हर तरफ विकास कार्यों के लिए रफीक खान पर जनता को दोबारा भरोसा

रफीक खान ने जीत के बाद कहा लोगों का प्यार-विश्वास और बढ़ेगा, क्षेत्र में ऐसा कार्य करूंगा

 

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर। आदर्श नगर से मौजूदा विधायक रफीक खान ने भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर को विधानसभा चुनावों में वोटों के बड़े अंतराल से हरा दिया है। रफीक खान ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर लोगों में अपने स्नेह और विश्वास को दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें:सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से गोपाल शर्मा की भव्य जीत

जनता के प्यार और विश्वास ने जिताया

पेशे से व्यापारी रफीक खान को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर बड़े बहुमत से जिताकर विधानसभा में बिठाया है। रफीक खान की जीत पर उन्होंने Dusrikhabar.com मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जनता का प्यार और विश्वास है कि उन्होंने मुझे दूसरी बार विधायक की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया है।

मैं जनता के इस प्यार का हमेशा सम्मान करूंगा और अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए कार्य करूंगा। जीत के बाद उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

 

यह भी पढ़ें:राजस्थान में 40 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ?

सरल और शांत छवि

रफीक खान के बारे में स्थानीय लोगों की राय है कि वे शांत और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वो लोगों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर दोबारा विश्वास जताया है।

हालांकि राजापार्क का एक बड़ा तबका रवि नैय्यर के पक्ष में था लेकिन रफीक खान ने क्षेत्र में जितने विकास कार्य करवाए उससे क्षेत्र की जनता में उनके प्रति विश्वास भी उतना ही बड़ा था।

यह भी पढ़ें:रुझान और परिणाम इससे भरोसेमंद और कहीं नहीं… भाजपा को बढ़त…,कांग्रेस को इंतजार

बहरहाल Dusrikhabar.com की ओर से रफीक खान को आदर्श नगर विधानसभा से चुनाव में भव्य जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। हम आशा करते हैं कि रफीक खान क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे और जमीन से जुड़े लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हुए उनका समाधान भी लोगों को देने में कामयाब होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com