
तेज भूकंप से काँपी धरती!
तेज भूकंप से काँपी धरती- दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और नेपाल में झटके महसूस हुए
जयपुर। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और नेपाल में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली, यूपी-बिहार और नेपाल में भी भूकंप के आने से लोग अपने घरों से बाहर निकाल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है।
Read Also:भाजपा ने जारी की दो उम्मीदवारों की चौथी सूची
भूकंप का केंद्र नेपाल
जानकारी के मुताबिक रात 11:32 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लगभग 1 मिनट तक भूकंप के झटके महसूर किए गए। धरती हिलने के बाद लखनऊ में लोग घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे। अपने रिश्तेदारों फोन कर के उनके ठीक होने की जानकारी ली। आमतौर पर भूकंप के बाद आफ्टर शॉक भी आता है, ऐसे में लोग लंबे समय तक अपने घरों से बाहर रहे।
Read Also:Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST